Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को कैसे करें कम

 
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को कैसे करें कम

Vastu Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर हमेशा सुख, शांति, समृद्धि और खुशियों से भरा रहे। परिवार में सब एक साथ मिलकर रहें, एक-दूसरे की जरूरतों का ध्यान रखें।

लेकिन इन सब बातों का ध्यान रखने के बावजूद भी परिवार में अचानक लड़ाई-झगड़ा मनमुटाव आदि समस्या आने लगती हैं। यह समस्याएं नकारात्मक ऊर्जा की वजह से ही होती हैं। कुछ लोग अपने परिवार की सुख शांति के लिए वास्तु टिप्स भी अपनाते हैं।

आइए हम आपको नकारात्मक शक्तियों के बारे में बताते हैं कि इन्हें कैसे और किन उपायों द्वारा दूर कर सकते हैं। जिसे करने से घर-परिवार में खुशियां वापस आने लगेंगी।

Vastu Tips: नकारात्मकता का प्रभाव

घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश हो जाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे घर वास्तु के अनुसार ना बना होना, घर में साफ सफाई की कमी होना आदि । कई बार हमें पता भी नहीं चलता कि नकारात्मक ऊर्जा है भी या नहीं । इसी को पहचानने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रभाव बताने जा रहे हैं। यह प्रभाव नकारात्मक ऊर्जा की वजह से ही पड़ते हैं:

WhatsApp Group Join Now

-नकारात्मक ऊर्जा होने पर घर के मुख्य सदस्य को बहुत गुस्सा आने लगता है ।

-घर में प्रवेश करते ही मन में बेचैनी, उलझन, सिर में भारीपन होने लगता है ।

-नकारात्मक ऊर्जा की वजह से ही ठीक तरीके से नींद नहीं आती, जिसका असर हमारे कार्यों पर पड़ता है ।

-नेगेटिव एनर्जी के कारण घर में साफ-सफाई नहीं रहती। गंदगी ही गंदगी नजर आती है ।

-उपरोक्त शक्तियों के प्रभाव से परिवार में रहने वाले बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता, वह अपनी पढ़ाई सही से नहीं कर पाते ।

-घर-परिवार के आपसी रिश्तो में मनमुटाव, फालतू के लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं। जिसकी वजह से घर के लोगों में तालमेल अच्छा नहीं रहता है ।

-नकारात्मक ऊर्जा के कारण ही परिवार में कोई न कोई हमेशा बीमार रहता है। बीमारी के कारण घर में काफी धन की हानि हो जाती है ।

-बुरी शक्तियों के प्रभाव से अच्छे और जरूरी कार्यों में कम फालतू कार्यों में ज्यादा खर्च होता है। सारे महत्वपूर्ण कार्य रुक जाते हैं । घर में हमेशा कोई ना कोई उपकरण या सामान बेकार ही रहता है। ऐसा भी होता है कि एक उपकरण सही करवाया तब तक दूसरों पर खराब हो गया। यह सब नेगेटिव एनर्जी के प्रवेश होने पर ही होता है।

-नेगेटिव एनर्जी के कारण ही अच्छा कार्य करने के बावजूद भी अपयश मिलता रहता है।

वास्तु के अनुसार नकारात्मकता दूर करने के उपाय

आइए अब यह समझ लेते है कि नकारात्मक ऊर्जा जिंदगी में है। अगर आपको बताए गए प्रभावों से समझ में आ रहा है कि नेगेटिव एनर्जी आपके घर में है। तो आइए जानते हैं कि इस नेगेटिव एनर्जी को दूर कैसे करेंगे।

-घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से शुभ लाभ लिखना और स्वास्तिक या ओम का चिन्ह लगाना चाहिए।

-सूर्य के प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करें। ऐसे घर में रहने की कोशिश करें जिसमें सन लाइट कम से कम 24 घंटे में, आधे घंटे तक रहती हो।

-घर में ढेर सारे फूलों के पौधे लगाने चाहिए क्योंकि जो फूलों के पौधे होते हैं वह नकारात्मकता को सोख लेते हैं।

-घर में पोछा लगाते समय याद रखना चाहिए कि जब भी पोछा लगे तो नमक मिले पानी का ही लगाना चाहिए।

-नकारात्मकता को दूर करने के लिए नियम से हर अमावस्या को घर की साफ-सफाई करें और जो वस्तु उपयोगी ना हो उसे हटा देना चाहिए।

-रोज सुबह-शाम पूजा करें और साथ ही नियमित रूप से घी का दीया जरूर जलाएं।

-अगर गूगल की सुगंध वाली धूपबत्ती जलाएं , इससे भी काफी लाभ होगा।

-मुख्य द्वार पर एक ओर केले का वृक्ष और दूसरी ओर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।

-रसोई में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए।

-नेमप्लेट साफ-सुथरी व चमकदार होनी चाहिए।

-आपके मकान के बाहर एक बल्ब जरूर लगा हो , जिससे शाम होते ही जला देना चाहिए।

-बेडरूम में शीशा नहीं लगाना चाहिए यदि पहले से ही है तो उसे सोते समय किसी कपड़े से ढक देना चाहिए।

-घर में अंधेरा नहीं रखना चाहिए यदि रोशनी की व्यवस्था नहीं है तो वहां पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए।

-कमरे के कोनों , बाथरूम व टॉयलेट में कांच के किसी बर्तन में नमक भरकर रखना चाहिए।

यदि आप इन Vastu Tips को अपनाएंगे तो इन उपायों को करने से आपके घर की नेगेटिव एनर्जी या नकारात्मक ऊर्जा निश्चित रूप से दूर हो जाएगी।

ये भी अवश्य पढ़ें: Plant Vastu Tips - घर में जरूर लगाएं ये पौधे, बनी रहेगी महालक्ष्मी की कृपा

Tags

Share this story