Vastu tips: नमक को घर में इस जगह रखने से गरीबी कोसो दूर रहती है, क्लेश समाप्त हो जाता है…

 
Vastu tips: नमक को घर में इस जगह रखने से गरीबी कोसो दूर रहती है, क्लेश समाप्त हो जाता है…

Vastu tips: वास्तु नियमों का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. और अगर हम जान बूझकर वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, तो हमें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.

तो वहीं आज हम आज नमक से जुड़े कुछ एक वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं. जिनका ध्यान रखकर आप अपनी आर्थिक परेशानियों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- जिस घर में होती हैं यह 5 चीजें तो उस घर में कभी गरीबी घुसती भी नहीं…

नमक का हमारे भोजन में विशेष महत्व है. जिसके बिना हमारा भोजन बेस्वाद लगता है. ऐसे में यदि आप नमक को वास्तु के मुताबिक रसोई घर में रखते हैं,

तो आप पर मर लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं वास्तु से जुड़े ये अनोखे नियम…

नमक को यहां रखने से होता है आर्थिक लाभ…

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

घर के चारों कोनों में एक कटोरी में नमक भरकर रख दें, इससे आपको घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है. साथ ही इससे आपके घर में सदा के लिए वास्तु दोष खत्म हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

घर में पोछा लगाते समय सदैव पानी में नमक का इस्तेमाल करें, इससे आपकी धन संबंधी परेशानियों का हल हो जाता है. साथ ही अगर आपके घर में लड़ाई झगड़ा अधिक होता है, तो शयन कक्ष में एक कटोरी नमक रखें, इससे आपके घर शांति बनी रहती है.

स्नान घर में एक कांच की कटोरी में नमक भरकर रख दें, इससे भी आपके घर में मौजूद वास्तु दोष दूर होता है. और आपके घर परिवार में लोगों का स्वास्थ्य भी खराब रहता है, तो इससे भी ये टोटका आपकी रक्षा करता है.

Vastu tips: नमक को घर में इस जगह रखने से गरीबी कोसो दूर रहती है, क्लेश समाप्त हो जाता है…
Vastu tips

घर के मुख्य द्वार पर नमक की एक पोटली बांधकर लटका देने से, आपके घर की नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव सदा के लिए समाप्त हो जाता है. साथ ही मां लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न रहती हैं और आपके घर में प्रवेश करती हैं.

नजर दोष मिटाने के लिए स्नान के पानी में नमक मिलाकर डालने से बुरी नजर से आपको छुटकारा मिलता है. साथ ही आपको देवी मां की कृपा भी मिलती है.

नमक आपकी कुंडली में मौजूद राहु-केतु की कुदृष्टि से भी आपको बचाता है. जिसके लिए आपको हर रात नमक के पानी से हाथ मुंह धोकर सोना चाहिए, इससे आपको स्वप्न दोष या बुरी शक्तियों से भी राहत मिलती है.

Tags

Share this story