Vastu tips for plant: इन पांच पौधों को लगाने से घर में होगा लक्ष्मी का वास, दूर होगी आर्थिक परेशानियां...
Vastu tips for plant: वास्तु में पौधों का सम्बन्ध सौभाग्य एवं दुर्भाग्य से भी होता है. कुछ पौधों को लगाने से घर के सभी ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं. और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
पेड़ पौधों की हरियाली सभी के मन को लुभाती है. और इसका हमारी दैनिक क्रियाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन घर में कौन से पौधे लगाने चाहिए. और कौन से नहीं.
कुछ पौधे सकारात्मक होते हैं और कुछ नकारात्मक ऊर्जा को भी पैदा करते है. आइये जानते हैं घर में कौन से पौधों को लगाना चाहिए.
घर में लगाने योग्य ऐसे पांच पौधों के नाम
तुलसी (Tulsi)
तुलसी का पौधा घर की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाने से घर के सभी प्रकार के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं. तुलसी को सही दिशा में लगाने से घर की नकारात्मकता को समाप्त कर देता है.
और तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाने से मां लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है. और उस घर में सदैव धन धान्य भरा रहता है. तुलसी के पेड़ को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
मनीप्लांट (Money Plant)
मनीप्लांट के बारे में कहा जाता है. कि यह पेड़ जितनी जल्दी फैलता है उतनी ही जल्दी घर में सुख शांति आती है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
इस प्लांट को घर की आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता आती है. और घर के मुखिया की चिंताएं समाप्त हो जाती हैं
पारिजात (Parijat Plant)
पारिजात को स्वर्ग का पौधा कहा जाता है. इसे कल्पवृक्ष भी कहते हैं. इसकी सुगंध दूर दूर तक जाती है. और कहते है कि जहां यह पौधा होता है. तो देवी-देवताओं का वास होता है.
और कहते हैं कि नियमित इसके फूल को भगवान पर चढ़ाने से भगवान जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. और घर में धन धान्य की कोई भी कमी नहीं रहती है.
ये भी पढ़े:- Vastu Colour Tips For Home: घर के इस हिस्से में कराएं ये रंग, मिलेगा वास्तु दोष से छुटकारा…
शमी (Shami Plant)
शमी का पौधा भी घर में लगाना शुभ होता है. इस पौधे को लगाने में कई तरह की भ्रांतियां हैं. इसका सम्बन्ध शनिदेव से माना जाता है. मान्यता है कि इस शनिवार में दिन शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं
आंवले का पेड़ (Amla plant)
आवंले का घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से आपके व आपके परिवार की परेशानियां दूर जाती है. और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.