Vastu Tips: धन हानि कराती हैं घर में इस दिशा में फैली गंदगी, स्वास्थ्य को भी होता है नुकसान...

 
Vastu Tips: धन हानि कराती हैं घर में इस दिशा में फैली गंदगी, स्वास्थ्य को भी होता है नुकसान...

Vastu Tips: अक्सर देखने में आया है कि कई लोग लाख कोशिशों के बाद भी बचत नहीं कर पाते. यानि आय और व्यय के बीच में संतुलन नहीं बना पाते हैं. जिसका सबसे पहला कारण है कि कई बार व्यक्ति अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देता है, जोकि वास्तु के अनुसार उसे कंगाल बना देती है. इतना ही नहीं व्यक्ति के द्वारा गलती से की गई गलतियां भी उसे महंगी पड़ जाती है.

ये भी पढ़े:- सोमवार के ही दिन क्यों की जाती है भगवान शिव की पूजा? ये है प्रमुख कारण…

जिसके चलते उसे जीवन में सदा आर्थिक परेशानियों से ही जूझना पड़ता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको तीन ऐसी प्रमुख गलतियों के बारे में बताएंगे, जिनको यदि आप भी दोहराते हैं. तो आपके घर परिवार में सदा आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं. चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu Tips: धन हानि कराती हैं घर में इस दिशा में फैली गंदगी, स्वास्थ्य को भी होता है नुकसान...

ये तीन गलतियां व्यक्ति को बना देती है पूर्ण तरीके से कंगाल…

Vastu Tips: धन हानि कराती हैं घर में इस दिशा में फैली गंदगी, स्वास्थ्य को भी होता है नुकसान...

अगर आपके घर पर पानी की टंकी दक्षिण पूर्व दिशा में रखी है, तो इसे काफी खराब माना जाता है. वास्तु के अनुसार दक्षिण पूर्व का स्थान अग्नि का होता है, अग्नि के साथ जल को रख देने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. साथ ही घर के सदस्यों के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा और मारपीट का माहौल रहता है. इसे भूल कर भी पानी की टंकी कभी दक्षिण पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए.

Vastu Tips: धन हानि कराती हैं घर में इस दिशा में फैली गंदगी, स्वास्थ्य को भी होता है नुकसान...

वास्तु के अनुसार यदि आपका टॉयलेट उत्तर पूर्व दिशा में बना है, तो यह आपके लिए आर्थिक नुकसान का सूचक हो सकता है. उत्तर पूर्व दिशा में यदि आपके घर का टॉयलेट बना हुआ है, यह आपको आर्थिक परेशानी के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी हानियां भी पहुंचाता है.

Vastu Tips: धन हानि कराती हैं घर में इस दिशा में फैली गंदगी, स्वास्थ्य को भी होता है नुकसान...

अगर घर की उत्तर दिशा में सदैव कूड़ा करकट या गंदगी फैली रहती है, तो ये आपकी आर्थिक परेशनियों के साथ साथ गरीबी का भी कारण बन सकता है. घर की उत्तर दिशा मुख्य रूप से भगवान कुबेर की होती है, इसीलिए घर की उत्तर दिशा को सदा साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना चाहिए.

Tags

Share this story