Vastu Tips For Animal: आपको भी है जानवर पालने का शौक, तो जानिए किन्हें पालने से आती है घर में बरकत...

 
Vastu Tips For Animal: आपको भी है जानवर पालने का शौक, तो जानिए किन्हें पालने से आती है घर में बरकत...

Vastu Tips For Animal: कई लोगों को घर में पालतू जानवर पालने का शौक होता है. और वे लोग उनसे इतना स्नेह करने लगते हैं कि मानों वे जानवर उनके परिवार का हिस्सा हो.

लेकिन कभी कभी व्यक्ति ऐसे जानवरों को भी पाल लेता है. जिसको पालना वास्तु के दृष्टिकोण से हानिकारक भी होता है.

आइये आज हम आपको बताते हैं. कि वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर में कौन से जानवर पालने चाहिए. और उससे आपको क्या क्या प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ होते हैं.

https://youtu.be/OWMuXHJpTjY

घर में पालें ये जानवर...

गोल्डन मछली

कई लोगों को अपने घर या ऑफिस में एक्वेरियम रखने का शौक होता है. मान्यता है कि जिस घर गोल्डन मछली होती है. घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

WhatsApp Group Join Now

आपको अपने घर में फिश टैंक (एक्वेरियम) वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्वी या दक्षिण-पूर्वी दिशा में होना चाहिए.

खरगोश

घर में खरगोश पालने से नकारात्मक ऊर्जाओं का क्षय होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में खरगोश पालना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.

गाय

हिन्दू धर्म में गाय को मां कहा जाता है, गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. गाय को घर में पालने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

माना जाता है कि जिस घर में रोज सुबह गाय को रोटी खिलाई जाती है. तो ऐसा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाएंगे घर, तो बचे रहेंगे क्लेशों से…

कुत्ता

घर मे कुत्ता पालने का बहुत से लोगों को शौक होता है. कुत्ते को कालभैरव का सेवक माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में कुत्ता पाला जाता है. उस घर में महालक्ष्मी जी का आगमन भी होता है.

कछुआ

देखा गया है कि कुछ लोगों को घर में कछुआ पालने का शौक होता है. वास्तु के अनुसार कछुआ अत्यंत शुभ होता है. घर में कछुआ पालने से कभी धन की कमी नहीं होती.

अगर आप भी अपने घर में जानवर पालने की सोच रहे हैं. तो इन 5 जानवरों में से किसी एक को अवश्य पालें, लाभ होगा.

Tags

Share this story