Vastu Tips For Animals: अगर आप भी है जानवरों के शौकीन, तो वास्तु के अनुसार ये 6 पशु जगा सकते हैं आपका सोया हुआ भाग्य
Vastu Tips For Animals: वास्तु के नियम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक विशेष महत्व रखते हैं. वास्तु नियमों के आधार पर ही व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है. ऐसे में यदि आप भी कोई भी नया काम करने से पहले वास्तु नियमों का विशेष ध्यान रखते हैं, तो उससे आपका काम सटीक होता है. दूसरा इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वास्तु के नियमों को ना मानने पर व्यक्ति के जीवन पर इसके विपरीत प्रभाव देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़े:- गर्मी के मौसम में पक्षियों को इस तरह से डालें दाना-पानी, दूर होगा वास्तु दोष….
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको जानवर से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में बताने वाले हैं. जिसके मुताबिक यदि आप अपने घर में कोई जानवर पालते हैं, वास्तु के अनुसार किस जानवर को पालने से आपको क्या लाभ होता है. इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. चलिए जानते हैं किस जानवर को पालने से होता है क्या?
वास्तु के अनुसार इन जानवरों को पालने से आती है समृद्धि
वास्तु के अनुसार यदि आप अपने घर में कुत्ते को पालते हैं. तो इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है. पालने से हिंदू धर्म में प्रत्येक देवी देवता आपके ऊपर सदैव मेहरबान रहते हैं. हालांकि यदि आपके पास कुत्ता पालने की व्यवस्था नहीं है, तो आप रोजाना बाहर के कुत्ते को एक रोटी अवश्य खिलाएं. वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से आपके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है.
घोड़े को जीवन में ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि घोड़े को वास्तु शास्त्र में एक विशेष जानवर का दर्जा दिया गया है. हालांकि कई लोगों के लिए घोड़ा पालना आसान नहीं होता, इसलिए वास्तु में घोड़े की तस्वीर को या मूर्ति को घर में रखना शुभ माना गया है.
खरगोश को पालने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है. खरगोश जो कि शांति का प्रतीक होता है, उसे पालना बेहद आसान होता है. खरगोश के घर में होने पर आपके घर में लक्ष्मी माता विराजित रहती हैं.
अगर आप अपने घर में कछुआ पालते हैं, तो इसे भी माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है. आपका घर का कछुआ आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि लाता है.
कछुए के साथ आप अपने घर में मछलियों को भी पाल सकते हैं. मछलियां जो कि अपने मालिक के ऊपर आने वाले संकट को स्वयं पर ले लेती हैं, इनको घर में पालने से आपका जीवन संकट रहित हो जाता है. ऐसे में यदि आप अपने घर में सुनहरे रंग की मछलियां पालते हैं तो उससे आपके घर में सुख शांति का वास होता है.
मेंढक पालने से घर परिवार के सदस्य गंभीर रोगों का शिकार होने से बच जाते हैं. मेंढक जो कि काफी चंचल स्वभाव का होता है, उसको पालतू बनाना काफी चुनौती भरा काम है. ऐसे में आप घर में पीतल का मेंढक लाकर भी लग सकते हैं. जो कि आपको जीवन में सदैव सफलता अर्जित कराता है.