Vastu tips for business: चाहते हैं व्यापार में हो तरक्की, तो तुरंत अपनाएं वास्तु के ये अनोखे टिप्स…
Vastu tips for business: अक्सर व्यक्ति नौकरी के स्थान पर व्यापार का विकल्प, या तो तब तलाश करता है जब व्यापार उसके पूर्वजों का हो. या उसे व्यापार करना नौकरी से अधिक सुगम लगता हो. हालांकि नौकरी की तुलना में व्यापार में लाभ और हानि दोनों की ही मात्रा अधिक होती हैं. ऐसे में यदि तमाम उपायों के बाद भी आपको व्यापार में मन मुताबिक लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. या आपको लगातार व्यापार में हानि हो रही है. तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताए गए व्यापार में लाभ से जुड़े कुछ एक उपाय बताने वाले हैं. जिनको करके आप भी व्यापार में दिन रात चौगुनी तरक्की पा सकते हैं.
ये भी पढ़े:- नौकरी हो या व्यापार, हर जगह कराता है धन लाभ…जरूर लगाएं ये पौधा!
ऐसे में यदि आपके व्यापार में हानि के कारण आपको आर्थिक, मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तो वास्तु के ये कमाल के उपाय आपको इन सबसे निजात दिलवा सकते हैं. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि वास्तु दोष के कारण भी हमारे व्यापार या कार्यक्षेत्र में हमें तरक्की नहीं मिल पाती है. जिस कारण भी आपको व्यापार में काफी कुछ सहना पड़ सकता है, तो अगर आप अपने व्यापार में सफलता या धन लाभ चाहते हैं, तो आपको जरूर ही इन वास्तु नियमों को अपनाना चाहिए.
व्यापार के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स…
अगर आपकी दुकान का मुख पूर्व दिशा की ओर है, तो ये काफी शुभ माना जाता है. इससे आपके व्यापार में धन लाभ होता है.
अगर आपकी दुकान में सीढ़ियां हैं, तो ध्यान रहें कि सीढ़ियां उत्तर पूर्व दिशा में नहीं होनी चाहिए, इससे आपको व्यापार में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.
व्यापार में लाभ कमाने के लिए दुकान की दीवार पर सदैव स्वास्तिक का चिह्न बनाएं, इससे देवी लक्ष्मी आपसे खुश होती हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके व्यापार में तरक्की हो, तो कभी भी भूल से दुकान के आगे पेड़ ना लगाएं, इसे वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है.
आप वास्तु दोष दूर करने के लिए दुकान या ऑफिस में, ईशान दिशा की ओर हल्का नीला, हरा या ग्रे रंग कराएं, इसे आर्थिक वृद्धि का सूचक माना जाता है.
अगर आपकी दुकान का मुख्य द्वार दक्षिण पूर्व दिशा में है, तो इसपर गुलाबी या लाल रंग करें, इससे आपको व्यापार में लाभ पहुंचेगा.