Vastu tips for Ganpati: घर में इस स्थान पर रखें विघ्नहर्ता की मूर्ति, होगा धन लाभ…
Vastu tips for Ganpati: हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम देव के तौर पर पूजा जाता है. और हर बुधवार को रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की आराधना की जाती है.
कहते हैं जो भी भक्त बुधवार के दिन गणेश जी की पूर्ण निष्ठा और श्रद्धा के साथ भक्ति करता है, गणेश जी उस पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.
ऐसे में यदि आप भी हर बुधवार को गणपति की आराधना करते हैं, और गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको गणेश जी से जुड़े वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं,
जिनको करने मात्र से ही आप प्रथम देव यानि गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं, और बुद्धि, विवेक का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
गणेश जी से जुड़े वास्तु उपाय…
अगर आपके घर में भी गणेश जी की मूर्ति या प्रतिमा मौजूद है, तो ध्यान रहें कि वह मूर्ति घर की उत्तर पूर्वी दिशा में हो, अन्यथा आपके घर में वास्तु दोष लग सकता है.
कभी भी घर की दक्षिण दिशा या जिधर टॉयलेट इत्यादि बना हो, उस दिशा में गणेश में गणेश जी की मूर्ति स्थापित नहीं करनी चाहिए.
घर में सदैव गणेश जी की बैठे हुए तस्वीर और ऑफिस इत्यादि में गणपति की खड़े हुए तस्वीर या मूर्ति रखनी चाहिए, इससे आपको कार्य में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़े:- विनायक ही नहीं विनायकी भी है गणेश जी का एक रूप
गणेश जी की मूर्ति सदा धातु, गोबर या मिट्टी की बनी हुई घर या कार्यक्षेत्र में लाकर स्थापित करनी चाहिए. पीओपी से बनी गणेश जी की मूर्ति कभी भी घर नहीं लानी चाहिए. इससे आपके घर दरिद्रता आती है.
कभी भी गणेश जी की खाली मूर्ति पूजा घर में स्थापित नहीं करनी चाहिए, अगर आप गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी की मूर्ति साथ रखते हैं, तो इससे आपके ऊपर देवी मां की भी कृपा बनी रहती है.