{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu tips for goddess laxmi: जीवन में चाहते हैं बनी रहे शांति, तो वास्तु की इन बातों का अवश्य रखें ध्यान….

 

Vastu tips for goddess laxmi: वास्तु के नियमों का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व है. वास्तु के नियम हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं. ऐसे में यदि आप भी दैनिक जीवन में वास्तु शास्त्र में बताई गई बातों का अनुसरण करते हैं, तो आप जीवन में काफी तरक्की करते हैं. वास्तु हमारे जीवन और घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए जरूरी हैं.

ये भी पढ़े:- आपके पर्स में भी रखीं हैं ये चीजें, तो आज ही हटाएं…नहीं तो देवी लक्ष्मी हो जाएंगी क्रोधित

अन्यथा वास्तु नियमों की अनदेखी हमारे घर समेत जीवन में कई सारी परेशानियों को खड़ा कर देती हैं. साथ ही इस वजह से आपको जीवन में आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, अगर आप वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपसे देवी लक्ष्मी भी सदा के लिए रूष्ठ हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं….

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

जीवन में सुख औऱ शांति के लिए जरूर अपनाएं वास्तु के ये नियम….

अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपको अपने कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है, तो आपको प्रतिदिन पूजा घर में घी का दीपक जलाना चाहिए.

प्रतिदिन घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए आपको पूजा करते समय शंख बजाना चाहिए. साथ ही इससे आपको देवी लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है.

अगर आपके घर में मानसिक शांति की कमी है, सदैव झगड़े होते रहते हैं, तो आपको घर के ईशान कोण में स्फटिक श्रीयंत्र रखना चाहिए, इससे आपको देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है.

घर की आर्थिक स्थिति सही करने के लिए आपको घर में गंगाजल रखना चाहिए, जिसका आपको आम के पत्तों से पूरे घर में छिड़काव करें, इससे देवी लक्ष्मी आपके ऊपर धन की वर्षा होती है.

अगर आप लगातार कर्ज से जूझ रहे हैं, साथ ही आपको मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है, तो कपूर की गोलियां रूमाल में बांधकर पूजा घर में रख दें, इससे आपको लाभ होता है.