Vastu tips for home: अगर आपके घर की दीवारों पर भी लगी हैं ये तस्वीरें, तो आज ही तुरंत इन्हें हटा दें.. वरना उठानी पड़ेगी परेशानी
Vastu tips for home: अगर आपको भी घर सजाने का शौक है. जिस कारण आप अपने घर की दीवारों पर अलग-अलग तरह की तस्वीरें लगाते हैं, तो आपको उन्हें वास्तु के मुताबिक ही लगाना चाहिए.
ऐसा करने से आप वास्तु दोष से बच सकते हैं, साथ ही आपके घर मौजूद सारी नकारात्मक शक्तियां भी खत्म हो जाती हैं. वास्तु के नियम हमारे दिनचर्या में प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं और कार्यों में लागू होता है, और जो लोग वास्तु के नियमों का पालन करते हैं.
ये भी पढ़े:- गर्मी के मौसम में पक्षियों को इस तरह से डालें दाना-पानी, दूर होगा वास्तु दोष
उन्हें उसका सकारात्मक असर भी अपने जीवन में देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम आपको उन तस्वीरों के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपने घरों की दीवार पर टांगते हैं.
ताकि आप तुरंत उन्हें हटाकर घर में मौजूद वास्तु दोष का निवारण कर सकें. साथ ही घर की दीवारों पर कोई भी तस्वीर लगाने से पहले दिशाओं का भी ध्यान रखना चाहिए.
इन तस्वीरों को आज ही हटा दें, वरना होगी समस्या…
आपको कभी भी घर की दीवारों पर रोते हुए व्यक्ति या बिना फूल, फल वाले पेड़ और पौधों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. इससे आपके घर में सदा उदासी का माहौल बना रहता है.
कई सारे लोग भगवान शिव के अवतार नाराज की मूर्ति या तस्वीर को घर की दीवार पर लगा देते हैं. ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए. नटराज की तस्वीर भगवान शिव के क्रोध में किए गए तांडव का प्रतिरूप है, जिसे घर में लगाना वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं है.
कई लोग प्रेम की निशानी के तौर पर जाने गए ताजमहल की तस्वीर को घर में लगाते हैं. जबकि वास्तु के अनुसार, ताजमहल में शाहजहां और मुमताज की कब्र मौजूद है, जिस कारण इसकी तस्वीर घर की दीवार पर लगाने से परिवार के लोगों पर संकट आता है.
घर की दीवारों पर कभी भी लड़ाई, युद्ध आदि करते हुए योद्धाओं की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. माना जाता है कि इससे घर के लोगों के बीच मन मुटाव बढ़ जाता है.
घर में कभी भी ऐसे जानवर की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए, जोकि खूंखार या मांसाहारी प्रवृत्ति का हो, इससे आपके घर नकारात्मक शक्तियों का वास होता है.