Vastu tips for kitchen: चाहे कोई अपना भी मांगे, लेकिन रसोई घर की ये 5 चीजें, कभी किसी को मत देना हो जाओगे भिखारी…

 
Vastu tips for kitchen: चाहे कोई अपना भी मांगे, लेकिन रसोई घर की ये 5 चीजें, कभी किसी को मत देना हो जाओगे भिखारी…

Vastu tips for kitchen: अक्सर देखा गया है कि हमारे आसपास पड़ोस वाले लोग या खुद हम लोग ही अगर रसोई में खाना बनाते समय किसी चीज़ की कमी पड़ जाती है, तो हम एक दूसरे से मांग लेते हैं.

लेकिन अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हैं और वास्तु के मुताबिक हर काम करते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इन चीजों को अगर आप आसपास या किसी अपने को भी मांगने पर देते हैं,

तो आप कंगाल हो सकते हैं. ऐसे में इन 5 चीजों को कभी भी किसी से नहीं बांटना या देना चाहिए. अन्यथा देवी लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो जाती है, एक बार अगर देवी लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाए,

ये भी पढ़े:- नमक बना सकता है आपको मालामाल… जानिए कैसे?

तो आपके घर की सुख और शांति भंग हो जाती है. साथ ही आपकी आर्थिक प्रगति भी रुक जाती है. इसलिए इन चीजों को दूसरों को देते समय अवश्य ध्यान रखें, अन्यथा आपकी बरकत भी रुक जाती है.

WhatsApp Group Join Now

ये 5 चीज़ें दूसरों को देते ही आप पर छा जाती हैं कंगाली…

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

सूर्यास्त के बाद आपको किसी को भी धन उधार नहीं देना चाहिए, इससे भी आपकी आर्थिक बरकत रुक जाती है. साथ ही आपके घर की लक्ष्मी दूसरे के घर चली जाती है.

सूर्यास्त के समय यदि कोई पड़ोसी आपसे तुलसी का पत्ता मांगता है, तो उसे भूल से भी तुलसी का पत्ता तोड़कर नहीं देना चाहिए. इससे आपके घर में मौजूद सकारात्मकता चली जाती है, और आपको आर्थिक हानि झेलनी पड़ती है.

अगर आप शाम के समय चीनी, हल्दी, आटा, चावल, नमक, दही आदि चीजों को अपने किसी पड़ोसी को मांगने पर देते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि देवी लक्ष्मी भी सदैव के लिए आपके घर से चली जाती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

कभी भी अपने रसोई घर का बेलन, चकला और तवा भी किसी पड़ोसी के मांगने पर उसे नहीं देना चाहिए, इससे भी आपकी आर्थिक बरकत चली जाती है.

अपने घर की झाड़ू कभी भी किसी को नहीं देना चाहिए. झाड़ू देवी लक्ष्मी का स्वरूप मानी गई है, इसलिए अपने घर की झाड़ू को कभी भी किसी दूसरे को नहीं देना चाहिए. ना ही कभी दूसरे की झाड़ू से अपने घर की सफाई करनी चाहिए. इससे आपकी आर्थिक बरकत को हानि पहुंचती है.

Tags

Share this story