Vastu tips for laughing buddha: घर में इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा, होगा लाभ…

 
Vastu tips for laughing buddha: घर में इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा, होगा लाभ…

Vastu tips for laughing buddha: आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि लाफिंग बुद्धा घर पर रखने से या उपहार के तौर पर किसी को देना शुभ रहता है. यही कारण है कि लोग किसी अच्छे काम की शुरुआत करने पर दूसरों को लाफिंग बुद्धा उपहार स्वरूप देते हैं. कई लोग शुभ आगमन के तौर पर लाफिंग बुद्धा को अपने घर में भी सजाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर लाफिंग बुद्धा क्यों इतने शुभ माने जाते हैं और उन्हें घर पर किस स्थान पर रखना चाहिए. जिससे लाभ हो सके. इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि आखिर कौन थे लाफिंग बुद्धा.

जिनको घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा का असली नाम होतेई था, जोकि महात्मा बुद्ध के शिष्य थे. जिन्होंने लोगों को हंसाना ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया था. ऐसे में होतेई जोकि एक बेहद मोटे और उनका पेट बाहर निकला हुआ था. तभी से जब लोग उनको जोर-जोर से हंसता देखते थे, तब लोग भी हंसने लगते थे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- गुलाब का फूल है बेहद चमत्कारी, मात्र करें ये उपाय

इतना ही नहीं, लाफिंग बुद्धा को लोग फेंगुशई के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं, जिनके घर में होने से आसपास की नकारात्मक शाक्तियां सदा के लिए दूर हो जाती हैं. साथ ही जहां भी लाफिंग बुद्धा रखा जाता है, वहां शांति और समृद्धि आती है. तभी से लोगों ने उनका नाम लाफिंग बुद्धा रख दिया. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर घर में किस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा देते हैं आर्थिक लाभ औऱ किस स्थान पर रखने से व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ सकता है. जानिए…

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

घर में यहां रखी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति पहुंचाती है लाभ..

घर के मुख्य द्वार पर लाफिंग बुद्धा की कम से कम 30 से साढ़े 32 इंच की प्रतिमा लगानी चाहिए.
कभी भी लाफिंग बुद्धा की तस्वीर रसोई या बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए. इससे आर्थिक तंगी आती है.
अगर आप घर में एक ऐसी मूर्ति रखते हैं, जिसमें लाफिंग बुद्धा एक हाथ में सिक्का और पंखा लिए खड़े हो, तो इससे आपके घर में खुशहाली आती है.

Vastu tips for laughing buddha: घर में इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा, होगा लाभ…


जो लाफिंग बुद्धा दोनों हाथ उठाए हो और आपके घर या ऑफिस में मौजूद हो, तो वह आपकी तरक्की के द्वार खोलते हैं.
जिन लोगों के भाग्य का ताला बंद है, उन्हें अपने घर में लाफिंग बुद्धा लेटी हुई अवस्था में रखनी चाहिए.
घर की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए लाफिंग बुद्धा की धन पोटली पकड़े हुए प्रतिमा रखने से लाभ होता है.

Vastu tips for laughing buddha: घर में इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा, होगा लाभ…
Image Credit:- thevocalnewshindi


जीवन की शांति, सुख और समृद्धि के लिए घर में बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए.
व्यापार में लाभ पाने के लिए हाथ में थैला लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखें.
धातु की लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घऱ में रखने पर आपको लाभ और प्रगति मिलती है.
मानसिक शांति के लिए ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लाभ देती है.

Tags

Share this story