Vastu tips for life: वास्तु के अनुसार जीवन में ये गलतियां करना पड़ सकता है भारी, जानें
Updated: Aug 23, 2023, 10:59 IST
Vastu tips for life: आप सब वास्तु शास्त्र के नाम से अवश्य परिचित होंगे. वास्तुशास्त्र में कई सारे ऐसे नियमों के विषय में बताया गया है, जिनका पालन करके एक व्यक्ति अपने जीवन में अवश्य ही तरक्की अर्जित कर सकता है. वास्तुशास्त्र के नियम अक्सर घर के निर्माण से लेकर घर की साज-सज्जा तक माने जाने की परंपरा है.
वास्तु शास्त्र में किसी कार्य को करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में भी विस्तार से बताया गया है. ऐसे में आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गई कुछ एक ऐसी बातों के बारे में बताएंगे. जिन्हें वास्तु के अनुसार करना बेहद नुकसानदेह साबित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं...
WhatsApp Group Join Now
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूल से भी ना करें ऐसा काम
- वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर शाम के समय अंधेरा नहीं होना चाहिए. आपको वहां दीपक अवश्य जलाना चाहिए, अन्यथा आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है
- अपने घर की दीवारों पर भूल से भी हिंसक जानवरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इससे आपके घर नकारात्मकता आती है, और परिवार में क्लेश बना रहता है.
- जिन लोगों के घरों में कपड़े और जूतों की अलमारी हमेशा अस्त व्यस्त रहती हैं, उनके घर में आर्थिक परेशानियां हमेशा लगी रहती है.
- जिनके घरों की टंकियां हमेशा बहती रहती हैं, उस घर में लोग रोग और दरिद्रता का शिकार होते हैं.
- जिस घर में अत्यधिक मात्रा में फटे पुराने कपड़े और जूते-चप्पल रखे रहते हैं, उस घर में राहु-केतु का वास होता है और घर के लोग मानसिक परेशानियों से घिरे रहते हैं.
- जिन लोगों के घरों में बिजली के उपकरण खराब रहते हैं, उस घर में रहने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में चला जाता है.
- अगर आपके घर के खिड़की-दरवाजे भी आवाज करते हैं, तो वास्तु के अनुसार इसे घर में कलेश होने का कारण माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- घर में रखी इन चीजों से छेड़खानी पड़ सकती है आपको महंगी, उजाड़ सकती हैं आपका जीवन