Vastu tips for Temple: मेहनत के बावजूद नहीं मिल रही सफलता, तो पूजा घर में रखें ये चीजें…तुरंत दिखेगा असर!
Vastu tips for Temple: कई बार आप किसी काम को लेकर बहुत अधिक मेहनत करते हैं, लेकिन उसमें आपको सफलता नहीं मिल पाती है. जिस कारण आप काफी हताश और निराश हो जाते हैं.
ऐसे में यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से कुछ ऐसे वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं,
जिनको करने मात्र से ही आपके जीवन में बदलाव देखने को मिलता है. इतना ही नहीं, आप अगर सच्ची श्रद्धा के साथ इन उपायों को करते हैं, तो आपको जरूर ही अपने कार्यों में सफलता मिलती है. तो चलिए जानते हैं..
मंदिर में क्या चीज रखने से बनते हैं बिगड़े हुए काम…
अपने घर के मंदिर में यदि आप 1 रुपए का सिक्का, कपास, चांदी का टुकड़ा, तांबे का कलश, चावल और सफेद रुमाल रखते हैं, तो इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
ये भी पढ़े:- क्या आप पर भी मेहरबान है देवी लक्ष्मी? तो इन आसान तरीकों से लगाएं पता…
अगर आप चाहते हैं कि आपको हर अच्छे काम में सफलता मिले, तो तांबे के कलश में चावल भरकर उसे मंदिर में किसी ऐसे स्थान पर रख दें, जहां किसी की नजर ना पड़ने पाए.
घर के मंदिर में सफेद रुमाल, चावल और सुपारी रखने से आपको आर्थिक लाभ होता है.
कपास और चावल के साथ शक्कर के दाने यदि आप अपने मंदिर में चुपचाप रख देते हैं, तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
देवी लक्ष्मी की कृपा के लिए चांदी के टुकड़े को घर के मंदिर में रखें, इसे वहां चावल या फूल के बीच छिपाकर रखने से आपको लाभ होता है.
एक रुपए का सिक्का यदि आप मुट्ठीभर चावलों के साथ घर के मंदिर में रख देते हैं, तो आपकी सारी परेशानियां हल हो जाती हैं.