Vastu tips for tulsi: रामा या श्यामा? कौन-सी तुलसी घर के आंगन में लगाने से होती है धन की बारिश….जानिए

 
Vastu tips for tulsi: रामा या श्यामा? कौन-सी तुलसी घर के आंगन में लगाने से होती है धन की बारिश….जानिए

Vastu tips for tulsi: तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व है. कहते हैं घर के आंगन में जब तुलसी का पौधा लगाया जाता है, तब देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने लगती है. इतना ही नहीं, घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने से आप पर श्री हरि और देवी तुलसी की कृपा भी बनी रहती है. ऐसे में यदि आपके घर के आंगन में भी तुलसी का पौधा लगा है, या आप तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं.

ये भी पढ़े:- तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो उठानी पड़ेगी हानि…

तो आपको ये अवश्य ही जान लेना चाहिए कि घर के आंगन में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए. ताकि आप पर सदा देवी माता का आशीर्वाद बना रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी दो प्रकार की होती है. एक रामा औऱ दूसरी श्यामा. इन दोनों में से कौन सी तुलसी लगाने पर आपके घर और जीवन में सदा सुख, शांति औऱ समृद्धि बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

कौन सी तुलसी लगाने से घर में बनी रहती है सुख-शांति

तुलसी दो प्रकार की होती हैं. एक रामा तुलसी, जोकि हरी भरी होती है, जिसे उज्ज्वल तुलसी के नाम से जाना जाता है. और रामा तुलसी में थोड़ी सी मिठास भी होती है. इसी तुलसी का इस्तेमाल पूजा पाठ के दौरान किया जाता है. ऐसे में यदि आप घर के आंगन में रामा तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो आप पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों का आशीर्वाद मिलता है.

Vastu tips for tulsi: रामा या श्यामा? कौन-सी तुलसी घर के आंगन में लगाने से होती है धन की बारिश….जानिए

दूसरी तुलसी जो श्यामा के नाम से जानी जाती है, वह थोड़ा श्यामल रंग की होती है. इस तुलसी को श्री कृष्ण की तुलसी के नाम से जाना जाता है. जिसकी पत्तियों का रंग भी श्री कृष्ण के रंगों के समान होता है. इसे आयुर्वेद में काफी विशेष माना जाता है.

Vastu tips for tulsi: रामा या श्यामा? कौन-सी तुलसी घर के आंगन में लगाने से होती है धन की बारिश….जानिए

वास्तु में, रामा और श्यामा दोनों ही तुलसियों को बेहद शुभ माना गया है. जिनमें से रामा औऱ श्यामा दोनों ही तुलसियों को कार्तिक महीने के किसी भी गुरुवार को घर के आंगन में लगाना बेहद शुभ औऱ मंगलदाई माना जाता है.

Tags

Share this story