Vastu Tips For Wallet: आपका पुराना और कटा-फटा पर्स भी करा सकता है आपकी चांदी, इस तरह से करें प्रयोग

 
Vastu Tips For Wallet: आपका पुराना और कटा-फटा पर्स भी करा सकता है आपकी चांदी, इस तरह से करें प्रयोग

Vastu Tips For Wallet: वास्तु के नियमों के मुताबिक यदि हम किसी पुरानी चीज का इस्तेमाल करते हैं, तो कहीं ना कहीं हमें उसके विपरीत प्रभाव देखने को मिलते हैं. ऐसे में हमारे जीवन पर उसका नकारात्मक असर पड़ता है. जबकि वास्तु के अनुसार यदि हम फटे हुए पर्स को इस तरह से प्रयोग करते हैं, तो वह कहीं ना कहीं आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि लेकर आता है.

ये भी पढ़े:- वास्तु दोष को दूर करने के लिए ये हैं सबसे बेहतर उपाय, तुरंत दिखेगा असर

जी हां अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग अपने पुराने फटे हुए पर्स को बदलकर नया पर्स इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसे में यदि आप भी पुराने पर्स की जगह नया पर्स बदलने की सोच रहे हैं, तो हमारे आज के इस लेख को पढ़ने के बाद, शायद आप अपना पुराना पर्स ना फेंकें. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu Tips For Wallet: आपका पुराना और कटा-फटा पर्स भी करा सकता है आपकी चांदी, इस तरह से करें प्रयोग

वास्तु में पुराने पर्स को लेकर क्या है नियम

वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आप अपने पुराने पर्स की जगह नया पर्स लेकर आ रहे हैं, तो नए पर्स में 1 रुपए के सिक्का लाल रंग के कपड़े में लपेट कर रख दें. इससे आपका नया पर्स भी पुराने की तरह बरकत देगा.

पुराने पर्स को फेंकने से पहले उसमें थोड़े से चावल के दाने रख लें. इसके बाद आप जब भी अपना नया पर्स प्रयोग करें, तो उसमें चावल के दाने डाल लें. इससे पुराने पर्स की बरकत नए पर्स में आ जाएगी.

कभी भी पुराने पर्स को कटा-फटा ना रखें, ऐसा होने से आपकी कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर होती है. साथ ही कभी भी अपने पर्स को खाली ना रखें, उसमें सिक्का, रुमाल या चावल के दाने जरूर रखें. इससे आपके जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानियां नहीं आती है.

Tags

Share this story