Vastu tips for wealth: गलती से 5 चीजें देखने पर व्यक्ति हो जाता है मालामाल, चमक जाती है उसकी किस्मत…

 
Vastu tips for wealth: गलती से 5 चीजें देखने पर व्यक्ति हो जाता है मालामाल, चमक जाती है उसकी किस्मत…

Vastu tips for wealth: कौन नहीं चाहता कि वह एकदम से अमीर हो जाए. लेकिन पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता है.

आज के इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के युग में हर कोई मेहनत करके सफल हो रहा है, लेकिन कभी-कभी किस्मत व्यक्ति का साथ नहीं देती, जिस कारण व्यक्ति हताश और निराश होने लगता है,

ऐसे में यदि आप भी अपने जीवन में वास्तु टिप्स को अहमियत देते हैं और घर के निर्माण से लेकर घर की साज सज्जा तक वास्तु के हर नियम का ध्यान रखते हैं.

ये भी पढ़े:- अगर आप पति पत्नी के बीच भी बढ़ रहे हैं लड़ाई झगड़े, तो बांसुरी है समाधान

तो आज का ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. जी हां! हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं,

WhatsApp Group Join Now

जो यदि धोखे से भी किसी व्यक्ति को दिख जाती हैं, तो वह उसे मालामाल बना देती हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो वस्तुएं…

इन चीजों के दिखते ही व्यक्ति हो जाता है मालामाल…

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

शव यात्रा का दिखना

अगर आप किसी रास्ते से गुजर रहे होते हैं, और वहां से किसी व्यक्ति की शव यात्रा निकल रही हो, तो वह आपके लिए शुभ और आर्थिक लाभ का कारण बन सकती है. ऐसे में अब जब भी आप किसी मृत व्यक्ति की शव यात्रा देखें, तो उसे हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करें. माना जाता है कि ऐसा करने से मृत व्यक्ति आपके सारे कष्ट और दुखों को अपने साथ ले जाता है.

किन्नर दिखना

अगर कही जाते समय आपको रास्ते में किन्नर मिल जाएं तो ये कहीं ना कहीं आपकी आर्थिक प्रगति का कारण बनते हैं. किन्नर जिन्हें ब्रह्मा द्वारा बनाया गया है, जिनपर भगवान विष्णु की भी कृपा रहती है. कहते हैं कि अगर आपको रास्ते में आपको कहीं किन्नर मिल जाए, तो उनका आशीर्वाद ले, जिससे आपको माता लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.

रुपए पैसे का मिलना

कभी कभी आपको रास्ते में जाते समय रुपए पड़े हुए मिल जाते हैं. तो आपको सदैव उन रुपयों को चूमकर उसका कुछ हिस्सा दान करके बाकी अपने पास रख लेना चाहिए. ऐसे में देवी लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न हो जाती हैं. और आपके घर में खुशियों का आगमन होता है.

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

आधी रात में जागना

कभी कभार रात में सोते सोते आपकी आंख खुल जाती है.ऐसे में यदि कभी आपकी रात को आंख खुल जाए, तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए. बल्कि अगर रात को आपकी आंख खुल जाए, तो आपको ईश्वर का ध्यान करना चाहिए और ईश्वर से जीवन में सुख, शांति की कामना करनी चाहिए. कहते हैं कि आधी रात के दौरान आपकी नींद खुल जाना आपकी आर्थिक प्रगति के लिए शुभ माना जाता है.

धार्मिक चीज मिलना

अगर आपको कहीं अनजाने तरीके से या कहीं पड़ी हुई कोई धार्मिक वस्तु मिलती है, तो आपको उसको चूमकर अपने घर ले आना चाहिए. कहते हैं किसी धार्मिक वस्तु का मिलना इस बात को दर्शाता है कि आपके अधूरे काम पूरे होने वाले हैं और आपको आर्थिक लाभ मिलेगा.

Tags

Share this story