Vastu tips for wealth: पाना चाहते हैं कुबेर का धन, तो आज ही आजमाएं वास्तु के चंद उपाय
Vastu tips for wealth: हर व्यक्ति अपने जीवन में पैसा और शोहरत कमाना चाहता है. जिसके लिए कई बार लोग अलग-अलग रास्तों पर चलकर अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं. जो लोग मेहनत के बाद अपेक्षाकृत फल प्राप्त नहीं कर पाते, वह किस्मत को दोष देने लगते हैं. वास्तु शास्त्र में आपको अपने जीवन में किस प्रकार से सफलता प्राप्त हो सकती है या किस तरह से आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं?
इससे जुड़े अनेक उपाय और तरीके सुझाए गए हैं, लेकिन सबसे पहले आवश्यक है कि आप वास्तु द्वारा बताए गए सभी नियमों का अच्छी तरह से पालन करें, हमेशा आपको वास्तु के नियमों का कोई विशेष लाभ नहीं प्राप्त होता और आपकी परिस्थितियां ज्यों की त्यों बनी रहती है.
ऐसे में हम आज आपको वास्तु शास्त्र के कुछ एक ऐसे नियम या उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें करके आप भी कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही धन की किल्लत से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
वास्तु के अनुसार कैसे होगी धन में बढ़ोतरी (Vastu tips for wealth)?
1. अगर आप अपने घर की उत्तर दिशा में पानी का फव्वारा लगाते हैं, तो इससे कुबेर देवता आपसे प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
2. जिन घरों में लाफिंग बुद्धा, वेल्थ शिप और रत्न वृक्ष आदि फेंगशुई मूर्तियां रखी होती हैं, उन घरों में भी जल्दी धन (Vastu tips for wealth) की दिक्कतें नहीं आती.
3. आपके घर के खिड़की दरवाजे उचित स्थान पर लगे होने चाहिए, जिनके माध्यम से आपके कमरों में प्राकृतिक रोशनी जाती रहनी चाहिए. इससे भी आपकी आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ता है.
4. अगर आप अपने घर की तिजोरी में कुबेर देवता (Vastu tips for wealth) की प्रतिमा या मूर्ति को रखते हैं, तो इससे भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
5. अगर आप अपने जीवन में धन का आगमन चाहते हैं, तो आपको अपने घर का प्रवेश द्वार हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए, जहां से देवी लक्ष्मी आपके घर विराजित होती हैं.
6. कुबेर भगवान (Vastu tips for wealth) की कृपा पाने के लिए आपको अपने घर के आंगन में मनी प्लांट का पौधा अवश्य लगाना चाहिए.
7. अगर आपके घर की टंकी या नल बेवजह टपकते रहते हैं, तो आपको उन्हें तुरंत ठीक करा लेना चाहिए. अन्यथा वह आपके जीवन में आर्थिक दरिद्रता का कारण बनते हैं.
8. आप अगर अपने घर का उत्तरी हिस्सा नीले रंग से रंगवाते हैं और उस हिस्से में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखते हैं, तो अवश्य ही आपको देवी लक्ष्मी और कुबेर भगवान (Vastu tips for wealth) की कृपा प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें:- क्या आपके ऊपर भी है देवी लक्ष्मी की कृपा, ऐसे लगाएं पता