Vastu Tips: घर में सोफा रखें वास्तु की दिशा के अनुसार, वरना जीवन में सदा बनी रहेगी परेशानी…
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार, यदि आप अपने जीवन में सुख, शांति बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको वास्तु के नियमों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. इसके बिना आप जीवन में तरक्की नहीं कर सकते. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको घर के ड्राइंग रूम में सोफे का नियत स्थान बताएंगे. कि आपको घर में सोफा किस दिशा में रखना चाहिए. जिससे कि आपके जीवन में मानसिक औऱ आर्थिक स्थायित्व बना रहे.
ये भी पढ़े:- ड्राइंग रूम की बनावट अगर ना हो वास्तु के मुताबिक, तो बना देती है आपको कंगाल
घर में सोफे की जगह और रख रखाव यदि वास्तु के अनुसार हो, तो आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है. अन्यथा सोफे की दिशा की अनदेखी आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है. इतना ही नहीं, सोफे की दिशा के सही ना होने पर आपको अनेक प्रकार की आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको सोफे की सही दिशा के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको लाभ पहुंच सकता है.
घर की इस दिशा में रखें सोफा, होगा लाभ…
अगर आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर हो, तब आपको दक्षिण या पश्चिम दिशा में सोफा रखना चाहिए. इससे आपको लाभ होता है,
औऱ अगर आपके घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की ओर खुलें, तब आपको सोफा दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. मान्यता है कि उपरोक्त दोनों दिशाओं में सोफा रखने से राहु केतु शुभ फल देते हैं.
यदि आपके घर Lआकार का सोफा है, तो आपको इसे घर की दक्षिण दिशा में रखना चाहिए, जबकि U आकार के सोफे को भी इसी दिशा में रखना चाहिए.
सोफे पर बैठते समय आपका मुख उत्तर या पूर्व में हो, तब सोफा आपको लाभ कराता है.
हालांकि सोफे के अन्य दोनों भाग पश्चिम और उत्तर दिशा में होने चाहिए, तभी आपको लाभ होता है.