Vastu Tips: गुड़ जैसा मीठा हो जाएगा जीवन, हर काम में मिलेगी सफलता, केवल करें ये उपाय

 
Vastu Tips: गुड़ जैसा मीठा हो जाएगा जीवन, हर काम में मिलेगी सफलता, केवल करें ये उपाय

Vastu Tips: गुड़, भारतीय रसोई की शान है. गुड़ जितना खाने में मीठा होता है उतना ही गुणकारी भी होता है. इसी के साथ ज्योतिष के अनुसार आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए भी गुड़ का उपयोग कर सकते हैं. गुड़ के कुछ बेहतरीन उपाय करने से आपके जीवन में करियर की नई दिशा प्राप्त होती है और साथ ही साथ सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.

तो चलिए आज जानते हैं गुड़ के कुछ गुणकारी उपाय

ये भी पढ़े:- पाना चाहते हैं धन की पोटली, तो घर के आंंगन में लगाएं इस पौधे की कली

गुड़ का करें यह उपाय, विवाह के योग लगेंगे बनने

अक्सर बढ़ती उम्र में लोगों के समक्ष विवाह की अड़चन आ जाती है. विवाह में आने वाली समस्त दिक्कतों को आप गुड के उपाय से दूर कर सकते हैं. इसके लिए कम से कम 7 बृहस्पतिवार तक आटे की लोई में गुड़, हल्‍दी और घी लगाकर गाय को खिलाएं. इस उपाय को करने से काफी फायदा मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

नौकरी मिलने में हो रही है दिक्कत है तो गुड़ का यह उपाय करेगा सारी दिक्कतों को दूर

यदि आपको नौकरी मिलने में काफी दिक्कतें हो रही हैं तो आप काम पर जाने से पहले गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं. इस प्रकार 11 दिनों तक गाय को रोटी व गुड़ खिलाने से आपको नौकरी के नए नए अवसर प्राप्त होना शुरू हो जाएंगे.

गुड़ के इस उपाय से आर्थिक रूप से हो जाएंगे मजबूत और जीवन से आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर

यदि आप आर्थिक रूप से बेहद परेशान है तो लाल कपड़े में गुड़ के छोटे से टुकड़े और एक सिक्‍के को रख लें. इसे 5 दिन तक मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के पास रख दें. इसके बाद आप अपने पैसे रखने वाली स्थान यह तिजोरी में इस कपड़े को रख दे. ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होना शुरू हो जाएंगी.

Vastu Tips: गुड़ जैसा मीठा हो जाएगा जीवन, हर काम में मिलेगी सफलता, केवल करें ये उपाय

कर्जा हो जाएगा आप से कोसों दूर, बस कर लीजिए गुड़ का यह उपाय मशहूर

गुड़ के इस उपाय से कर्ज से मुक्ति मिलती है और काम-धंधे में बरकत होती है. इस उपाय में आपको बृहस्पतिवार या गुरुवार को पीले कपड़े में हल्दी के 7 और गुड़ का 1 टुकड़ा रख लें. 21 दिन तक घर के अंदर रखें और फिर बहती पानी में या नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपके जीवन में बरकत ही बरकत बरसेगी.

Tags

Share this story