Vastu Tips: घरों में माता लक्ष्मी कभी नही जाती, भगवान करे ऐसा घर कभी किसी का ना हो…
Vastu tips: कहते हैं जिस घर में वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाता है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती. यानि उस घर में सदा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
ऐसे में यदि आपके घर में भी निर्माण, साज सज्जा या किसी शुभ कार्य से पहले वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाता है. तो आपके ऊपर सदा देवी लक्ष्मी की कृपा रहती है.
ये भी पढ़े:- श्री कृष्ण कहते है रोज तुलसी के सामने ये 3 शब्द बोलने से दूर होती है दरिद्रता…
इसके विपरित यदि आपके घर में नित्य ये काम होते हैं, तो देवी लक्ष्मी ऐसे घरों में भूल से भी प्रवेश नहीं करती है. जिसके चलते उस घर की बरकत हमेशा के लिए चली जाती है.
तो चलिए जानते हैं आपके घर में होने वाले किन कामों की वजह से देवी लक्ष्मी हो जाती हैं आपसे रुष्ठ….
इन घरों में भूल से भी नहीं आती है देवी लक्ष्मी…
जिस घर में महिलाएं गलत आचरण वाली होती हैं, या जहां महिलाओं का आदर नहीं होता है. उस घर में देवी लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं.
जिस घर में महिलाएं और पुरुष अधिक देर तक स्नान आदि करते हैं, उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है, जिससे भी लक्ष्मी माता आपसे रुष्ठ होकर आपके घर से चली जाती हैं.
यदि आपके घर में लोग अधिक देर तक सोते या जागते हैं, और सूर्योदय के बाद स्नान आदि करते हैं, उस घर से भी देवी लक्ष्मी सदा के लिए चली जाती हैं, और अपने साथ घर की बरकत भी ले जाती हैं.
जो स्त्री या पुरुष अधिक समय तक काम क्रिया में संलग्न रहते हैं, उस घर में भी मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं.
आपको प्रत्येक सुबह व्यायाम अवश्य करना चाहिए. साथ ही स्नान आदि से निवृत होकर पूजा पाठ करना चाहिए. अन्यथा आपके घर कभी भी देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.