Vastu tips: घर की छत से तुंरत हटाएं ये सामान, वरना भुगतना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान

 
Vastu tips: घर की छत से तुंरत हटाएं ये सामान, वरना भुगतना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान

Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर की हर चीज आपके जीवन पर असर डालती है. वहीं ये बात भी साफ है कि कई निर्जीव वस्तुओं में नकारात्मक ऊर्जा होती है. यही कारण है कि वास्तु हमें बताता है कि किन वस्तुओं को घर में रखने से व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य आता है. तो अगर हम इन सभी चीजों को घर में नहीं रखते तो नकारात्मक ऊर्जाएं भी हमसे दूर रहती है. अगर इनमें से कोई चीज आपके घर पर है तो तुरंत हटा दें ताकि घर में समृद्धि रहे.

▪️ अगर आपके घर में पुरानी और फटे कपड़ों की पोटली बंद कर रख दी जाती है, तो उसे तुरंत हटा दें इन फटे पुराने कपड़ों और छात्रों से भी नकारात्मक ऊर्जा बनती है. जिससे आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

▪️ ध्यान रखें घर में कभी भी देवी देवताओं की फटी पुरानी तस्वीरें या खंडित मूर्तियां नहीं होनी चाहिए. इससे सभी नकारात्मक ताकतें आपके जीवन में दुर्भाग्य ला सकती हैं. अगर आपके घर में पुरानी तस्वीर अथवा मूर्तियां है, तो उन्हें किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

▪️ अगर आपके घर की छत पर गंदगी पड़ी है, तो इससे आपके घर में पैसों की तंगी बढ़ सकती है. इसलिए घर की छत पर कबाड़ा ये फालतू सामान हो तो उसे तुरंत हटा दें. साथ ही इससे परिवार के सदस्यों पर भी गलत प्रभाव पड़ता है और पितृ दोष उत्पन्न होता है.

▪️ कई बार हम अपने घर में बेकार पत्थर, नग, अंगुठी, ताबीज या कोई भी ऐसी चीज घर में यूं ही रखे रहते हैं. आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा माल आपको फायदा पहुंचा रहा है और कौन सा नुकसान. इसीलिए घर में अगर ऐसा कोई समान है तो अभी ही बाहर निकाल दें.

▪️ किसी भी घर में टूटी-फूटी या गैर जरूरी वस्तुएं यूं ही नहीं रखी होनी चाहिए. इससे वास्तु दोष होता है. साथ ही इसकी वजह से लक्ष्मी का भी आगमन नहीं हो पाता. खासकर अगर कोई कांच की वस्तु टूटी-फूटी हो तो तुरंत उसे घर के बाहर निकाल दें.

▪️ कई ऐसी तस्वीरें भी होती हैं जो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को न्योता देती हैं. कहा जाता हैकि ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए।

▪️ अगर घर या दुकान में भी कोई टूटी हुई अलमारी है. तो ऐसे में धन का नुकसान हो सकता है. आपको बता दें वास्तु के अनुसार घर में कोई भी अलमारी टूटी हुई नहीं होनी चाहिए और ना ही उन्हें बेवजह खुला रखना चाहिए इससे धन पानी की तरह बह जाता है.

▪️अगर आपके घर में मकड़ी के जाले हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें. इससे आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में परिवर्तित हो सकते हैं. आपको बता दें मकड़ी के जाले से घर या दुकान में कई तरह के वास्तु दोष पैदा होते हैं. वैसे भी मकड़ी के जालों को अशुभ माना जाता है.

▪️साथ ही आपके घर में कोई टूटी हुई चेयर टेबल पड़ी है तो उसे तुरंत घर से हटा दें. इससे आपकी तरक्की रुक जाती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है.

▪️ऐसा कहा जाता है कि घर में बंद घड़ियों को नहीं रखना चाहिए इससे प्रगति के द्वार बंद हो जाते हैं. अगर आपके घर में बंद घड़ियां है घर में ना रखें.

ये कुछ ऐसी वास्तु के लिहाज से टिप्स है जिससे आप नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं. साथ ही नकारात्मकता खत्म होने के बाद ही आपके जीवन इतनी तरक्की के नए द्वार खुल सकेंगे. अगर आप इन वास्तु टिप्स को ध्यान में रखते हैं तो आपके घर समृद्धि बनी रहेगी.

Tags

Share this story