Vastu tips: आपकी रोजाना की ये आदतें आपको बना सकती है मालामाल…
Vastu tips: हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में सुख, शांति बनी रहे. जिसके लिए हर व्यक्ति कोई ना कोई उपाय अवश्य करता है.
लेकिन यदि फिर भी आपको जीवन में वो नहीं मिल रहा है, जो आप चाहते हैं. तो कहीं ना कहीं आपके प्रयासों में कुछ ना कुछ कमी अवश्य रह गई है.
ये भी पढ़े:- नमक का ये उपाय सबसे जल्दी करोड़पति क्यों बनाता है? आप भी बनें सबसे जल्दी धनवान…
तो अगर आप जीवन से हताश या निराश हो चुके हैं, लेकिन फिर भी एक उम्मीद पर टिके हैं. कि आज नहीं तो कल सब अच्छा होगा. तो आपको जरूर ही हमारे इन बताए गए उपायों को करना चाहिए.
ताकि आपके जीवन में सुख शांति बनी रहे और आपको हर कार्य में तरक्की अवश्य मिले. इसके लिए आप कुछ एक वास्तु उपायों को भी अपना सकते हैं.
जीवन में तरक्की के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएं…
हर दिन भगवान को कुछ मीठा जरूर अर्पित करें.
सूर्योदय के बाद पक्षियों को दाना जरूर डालें.
घर में खाना बनने से पहले एक रोटी गाय की निकालें, जबकि आखिरी रोटी कुत्ते को दें.
हर शुक्रवार को माता को चमकीले वस्त्र चढ़ाएं.
रोजाना शिवलिंग पर शहद और मिश्री का भोग चढ़ाएं. आप चाहे तो शिवलिंग पर मीठा चढ़ाकर इत्र भी लगा सकते हैं.
अपने घर के खिड़की दरवाजे रोजाना साफ करें. इससे आपके घर माता लक्ष्मी प्रवेश करती हैं.
उत्तर दिशा में कोई भारी सामान ना रखें, और दक्षिण पूर्व दिशा को हरा भरा रखें. इससे आपके घर खुशहाली आती है.
आप अपने घर की उत्तर पश्चिम दिशा में चांदी के बर्तन में जल भरकर रख दें. इससे आपको आर्थिक लाभ होता है.
घर के दक्षिण पश्चिम में बैंगनी रंग के फूल लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है, और घर की तिजोरी को भी इस दिशा में रखने से लाभ होता है.