Vastu tips: घर में आईना लगाने के लिए सबसे उत्तम है ये दिशा, कराती है लाभ ही लाभ…

 
Vastu tips: घर में आईना लगाने के लिए सबसे उत्तम है ये दिशा, कराती है लाभ ही लाभ…

Vastu tips: वास्तु नियमों का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. हमारे दैनिक कार्यों से लेकर हर चीज पर वास्तु का असर देखने को मिलता है. ऐसे में यदि किसी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले आप भी वास्तु नियमों का अवश्य ध्यान रखते हैं. तो आज हम आपको दर्पण से जुड़े कुछ एक वास्तु नियम बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप भी जीवन में खुशहाली बनाए रख सकते हैं.

ये भी पढ़े:- करेंगे वास्तु के ये उपाय तो कभी नहीं होगी जेब खाली…

आईना केवल आपके व्यक्तित्व का ही प्रतिबिंब नहीं होता है, बल्कि आईने को आपकी किस्मत से जोड़कर भी देखा जाता है. कहते हैं जिस घर में दर्पण वास्तु के अनुसार लगा हुआ होता है. वहां सदैव सकारात्मक सोच का वास होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं….

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

वास्तु के अनुसार, आईने को घर में किस दिशा में लगाना चाहिए….

घर में शीशा सदैव पूर्व या उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए. ताकि देखने वाला व्यक्ति सदा चेहरा पू्र्व या उत्तर की ओऱ देखें. जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

घर की पूर्व, उत्तर और पूर्वोत्तर दिशा में आईना लगाने से आपके जीवन में खुशहाली और शांति बनी रहती है.

Vastu tips: घर में आईना लगाने के लिए सबसे उत्तम है ये दिशा, कराती है लाभ ही लाभ…

घर की तिजोरी या अलमारी के सामने दर्पण लगाने से आपको आर्थिक लाभ होता है. साथ ही आपके धन की बरकत भी होती है.

घर में कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं लगाना चाहिए, इससे बुरी शक्तियां प्रभावी हो जाती हैं.

Vastu tips: घर में आईना लगाने के लिए सबसे उत्तम है ये दिशा, कराती है लाभ ही लाभ…

अगर आपके बेडरूम में शीशा लगा है, तो सोते समय आपका शरीर उसमें दिखाई नहीं देना चाहिए, इससे आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां होती हैं. हालाकिं रात को सोते समय आप आईने पर कपड़ भी ढक सकते हैं.

कभी भी आमने सामने घर में शीशा नहीं लगाना चाहिए, इससे आपके घर में क्लेश की संभावना बनी रहती है.

Tags

Share this story