Vishnu Mandir: अमूल्य धरोहर है गोरखपुर का ये मंदिर, जहां मौजूद है श्री हरि की 8वीं सदी की मूर्ति

 
Vishnu Mandir: अमूल्य धरोहर है गोरखपुर का ये मंदिर, जहां मौजूद है श्री हरि की 8वीं सदी की मूर्ति

Vishnu Mandir: गोरखपुर का प्रसिद्ध ‍विष्णुजी का मंद‍िर जिसमें आठवीं सदी की भगवान व‍िष्‍णू की प्रत‍िमा स्थापित है. यह मंदिर गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन से सिर्फ 2 क‍िलोमीटर की दूरी पर है. इस मंद‍िर की महिमा पूरे पूर्वांचल में प्रस‍िद्ध है. यहां हर रोज भक्तों की भारी भीड़ होती है.

भगवान विष्णु का यह मंदिर सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वाचल की महत्वपूर्ण धरोहरों में शामिल है. इस मंदिर में स्थापित काले पत्थर की भगवान विष्णु की प्रतिमा कोई मामूली प्रतिमा नहीं है. यह प्रतिमा आठवीं सदी की है. इस प्रतिमा से जुड़ी एक कहानी भी है.

WhatsApp Group Join Now

विष्णु जी का मंदिर है बेहद चमत्कारी, जानें खास बातें (Vishnu Mandir)

दरअसल यह प्रतिमा पहली बार गोरख नाम के स्थानीय मिस्त्री को 1914 में मिली. वह मिस्त्री प्रतिमा को पत्थर समझकर उसपर अपने खुरपे की धार तेज करता था.एक दिन मिस्त्री ने पत्थर को अपने ले जाने की सोची. तो जब उसने उस पत्थर को पलटा तब उसे भगवान विष्णु की प्रतिमा दिखाई दी. और फिर मिस्त्री ने इस बात की जानकारी उस समय के ऑनरेरी मजिस्ट्रेट और जमींदार राय बहादुर अभिनंदन प्रसाद को दी.

उन्होंने मूर्ति को अपने नंदन भवन मंगवा लिया. लेकिन जब उस समय के अंग्रेज कलेक्टर सिलट को जब यह पता चला तो उसने प्रतिमा को नंदन भवन से उठवाकर मालखाने में रखवा दिया. इसके बाद विष्णु जी (Vishnu Mandir) की प्रतिमा को लखनऊ के म्यूजियम भेज दिया गया. और फिर वहाँ से उसे लंदन भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई. कहा जाता है कि अंग्रेजों की मंशा थी कि प्रतिमा को लंदन के रायल म्यूजियम का हिस्सा बना दिया जाए.

लेकिन यह बात जब स्थानीय लोगों को पता चली तो जनता ने राय बहादुर अभिनंदन प्रसाद के साथ मिलकर प्रतिमा को गोरखपुर लाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया.और जनता के विरोध के सामने अंग्रेजों को झुकना पड़ा और अंग्रेजों ने प्रतिमा को वापस अभिनंदन प्रसाद को लौटाना पड़ा.

प्रतिमा के मिलने के बाद विष्णु मंदिर (Vishnu Mandir) की देखरेख के लिए श्रीविष्णु भगवान कमेटी बनाई गई, जिसके वर्तमान में राय बहादुर अभिनंदन प्रसाद के परिवार के ऋषभ जैन सचिव हैं. पिछले 12 सालों से यहां विष्णु महायज्ञ का भी आयोजन किया जाता है.

कैसे पहुंचे विष्णु जी के इस मंदिर में (Vishnu Mandir)

यह मंदिर रेलवे स्‍टेशन से सिर्फ दो क‍िलोमीटर की दूरी पर है. इस मंद‍िर (Vishnu Mandir) पर पहुंचने के ल‍िए कई साधन मौजूद है. मेड‍िकल कालेज रोड पर स्‍थ‍ित इस मंद‍िर के ल‍िए हमेशा ऑटो, टैक्‍सी और ई र‍िक्‍शा उपलब्ध होता है. शहर के क‍िसी भी कोने से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. और इस अद्भुत मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- भगवान विष्णु को क्यों कहते हैं श्री हरि? वजह है बेहद रोचक

Tags

Share this story