Vivah ke upay: आपकी शादी में आ रहीं हैं तमाम अड़चनें, तो ये वास्तु टिप्स आएंगे आपके काम
Vivah ke upay: ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न प्रकार के उपाय बताए जाते हैं. इन उपायों में विवाह से जुड़े भी कई उपाय बताए गए हैं. दरअसल ग्रह नक्षत्रों के चलते कई राशि के जातकों के विवाह में अड़चनें आती हैं.
जिसके चलते लोग विभिन्न उपायों को अपनाने के लिए प्रयास करते हैं. इसी बीच यदि आपके विवाह में काफी अड़चनें आ रही है तो ज्योतिषी उपाय आपकी इन अर्चना को दूर कर सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में मांगलिक दोष या फिर गुरु बृहस्पति और शुक्र ग्रह कमजोर होते हैं तो यह विवाह में परेशानी खड़ी करने का एक बड़ा कारण बन जाते हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में इन दोषों को दूर कर के विवाह की अड़चनों को दूर करने के उपाय बताए जाते हैं.
दरअसल यदि किसी जातक की कुंडली में मांगलिक दोष होता है तो उसकी शादी होना काफी मुश्किल होती है. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मांगलिक दोष से पीड़ित जातक की शादी मांगलिक दोष से पीड़ित व्यक्ति से ही कराई जाती है.
ऐसे में मांगलिक दोष का प्रभाव कम हो जाता है और विवाह भी संपन्न होता है. इसके अतिरिक्त यदि किसी जातक की कुंडली में सातवें भाव का स्वामी क्रूर ग्रहों से पीड़ित होता है,
तो जातकों की विवाह में देरी होती है. बृहस्पति गुरु के कमजोर होने से भी परेशानियां आती है और शुक्र ग्रह के कमजोर होने से भी विवाह में समस्याएं खड़ी होती हैं.
शीघ्र विवाह संपन्न करना चाहते हैं तो अपनाएं ज्योतिष के उपाय
• यदि आपके विवाह में काफी देरी हो रही है तो आपको पीले रंग के वस्त्र पहन कर रहना चाहिए और बृहस्पति वार का व्रत भी रखना चाहिए.
• विवाह की समस्याओं को दूर करने के लिए व्यक्ति को रोजाना माता दुर्गा का दुर्गा सप्तशती पाठ अवश्य करना चाहिए।
• विवाह की समस्याओं को दूर करने के लिए और जल्दी विवाह करने के लिए पूजा घर में श्री यंत्र को स्थापित करना चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए.
- यदि आप गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करते हैं तो विवाह से जुड़ी समस्याएं समाप्त होना शुरू हो जाती हैं.
- बृहस्पति देव को मजबूत बनाने के लिए आप गुरुवार के दिन केले का दान अवश्य करें.
- माता पार्वती को शिव जी की पूजा पाठ करने वालों के जीवन में विवाह से जुड़ी अड़चनें दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें:- शादी से पहले जरूरी है कुंडली मिलान, वरना मजबूत से मजबूत रिश्ते में पड़ जाती है दरार!
- 16 सोमवार का व्रत रखने वाले भी विवाह से जुड़ी समस्याओं से दूर रहते हैं.
- इसके अतिरिक्त यदि आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है तो इस दोष के प्रभाव को कम करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा पाठ अवश्य करें.