साप्ताहिक राशिफल (Weekly Rashifal (02 May 2022 - 07 May 2022): इन जातकों के लिए ये सप्ताह रहेगा शानदार, हर तरफ से मिलेंगी खुशियां अपार…
साप्ताहिक राशिफल (Weekly Rashifal (02 May 2022 - 07 May 2022): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का एक विशेष महत्व होता है. इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जिससे कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं, तो कुछ को अशुभ दौर से गुजरना पड़ता है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं 'साप्ताहिक राशिफल'(Weekly rashifal).
ताकि आप ग्रहों की चाल के अनुसार अपनी राशि पर पड़ रहे शुभ और अशुभ प्रभाव को जान सकें. यही नहीं अगर आपकी राशि का समय अशुभ चल रहा है, तो उसके लिए कुछ उपाय भी हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा?
मेष राशि (Mesh Rashi): ये सप्ताह आपके लिए खर्चीला रहने वाला है. लेकिन इस हफ्ते आप किसी भी कार्य को पूर्ण लगन और ऊर्जा के साथ पूरा करेंगे. हालांकि आपको अपने निजी और व्यवसायिक जीवन के मध्य अंतर बनाए रखना है. आपके ज्ञान में इस हफ्ते बढ़ोतरी संभव है. आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलेगी. निजी जीवन में भावुक होने से पहले परिस्थिति को समझने का प्रयास करें. आप उन लोगों का साथ हमेशा बनाए रखें, जिन्होंने आपके कठिन दौर में आपकी मदद की है. इस हफ्ते आप किसी नए काम को अंजाम दे सकते हैं, और वैवाहिक दंपतियों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहेगा.
वृष राशि (vrish rashi): इस हफ्ते आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बनी रहेंगी. साथ ही इस हफ्ते आपके जीवन में कुछ ऐसा घटित हो सकता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. इस राशि के विद्यार्थियों को इस सप्ताह मेहनत करनी होगी, तभी आगे चलकर सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते अपना व्यवहार ठीक रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है, तो वह आपको वापिस मिल जाएगा. इस सप्ताह के अंत तक आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मिथुन राशि (mithun rashi): आपको इस सप्ताह अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है, वरना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. अपने कार्यों को अगर पूरा करना चाहते हैं, तो इस सप्ताह धैर्य का परिचय दें. आपका दांपत्य जीवन भी सुखी रहेगा. आपके प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह काफी सुखद रहने वाला है. धनु राशि का कोई जातक इस हफ्ते आपकी मदद कर सकता है. ये समय धन संचय के लिए सर्वश्रेष्ठ है, इसका सदुपयोग करें. साथ ही आप इस दौर में कोई भी बड़ी योजना पर काम ना करें, क्योंकि ये बदल सकती हैं.
कर्क राशि (kark rashi): इस सप्ताह आप अपने लक्ष्यों की पूर्ति करेंगे. कार्यक्षेत्र या नौकरी में आपको तरक्की या प्रमोशन मिल सकती है. हालांकि इस सप्ताह क्रोध, कड़वे वचन और अहंकार दिखाने से बचें. आपको इस हफ्ते परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही ना बरतें. इस समय सकारात्मक सोचने से ही आपके काम बनेंगे. आपके कार्यक्षेत्र में आपके बड़े अधिकारी आपके काम पर इस हफ्ते दृष्टि रख सकते हैं, इसलिए खुद के काम पर ध्यान देना आवश्यक है.
सिंह राशि (singh rashi): आपको इस सप्ताह अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. हो सके तो खानपान पर भी विशेष ध्यान दें, अन्यथा मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. आपके पारिवारिक और दोस्ती के रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी, इस हफ्ते पुराने दोस्तों से मुलाकात भी हो सकती है. जिस कारण उनके साथ अच्छा वक्त बिताएंगे. इस राशि के विद्यार्थी इस बात परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. व्यापार के मामले में इस बार समझदारी से निर्णय लेंगे. प्रेम संबंधों में सौम्यता बनी रहेगी.
कन्या राशि (kanya rashi): ये सप्ताह आपके लिए अतिरिक्त जिम्मेदारियां लेकर आ सकता है. जिस कारण आप काफी व्यस्त रहेंगे. आपको इस हफ्ते अनेक जगह से धन के स्रोत बनेंगे. पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों के लिए ये सप्ताह बढ़िया रहने वाला है. दांपत्य जीवन में भी आप दोनों के मध्य समझदारी बढ़ेगी. आपको अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में यात्रा का योग बन रहा है. इस राशि के प्रेमियों के लिए भी ये सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है.
तुला राशि (Tula rashi): इस हफ्ते आपको कार्यक्षेत्र या व्यापार में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. जबकि परिवार में भी विवाद की संभावना है, जिसको आप सहज तरीके से संभलें, अन्यथा बात बिगड़ सकती है. इस हफ्ते यदि आप व्यापारिक गतिविधियों के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ बड़ा सोचें, तभी लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है, इस दौरान अपनी वाणी को संयमित रखें. बिना बात के खर्चे इस बार आपको परेशान कर सकते हैं, इसलिए जरूरी है आप पैसा सोच समझकर खर्च करें.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): इन जातकों को पिता से बड़ा लाभ हो सकता है. साथ ही आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है. बिना बात के असुरक्षा और तनाव को खुद पर हावी नहीं होने दे. इस राशि के विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. इस सप्ताह आपको अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर आवश्यक निर्णय लेने होंगे. इस सप्ताह अगर आप जीवनसाथी को आवश्यक समय नहीं देते हैं, तो आपके संबधों में दरार आ सकती है. बेफिजूल की राजनीति के चक्कर में पड़ने से बचें.
धनु राशि (dhanu rashi): परिवारिक संबंधों के लिए ये सप्ताह बेहतर रहने वाला है. इस हफ्ते आप नया घर या कोई वाहन खरीद सकते हैं. आपको व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. संतान को शारीरिक कष्ट सता सकता है. अगर आप इस हफ्ते लक्ष्य प्राप्ति की सोच रहे हैं, तो सकारात्मक रहने से ही ऐसा संभव है. इस सप्ताह सामाजिक जीवन में व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आपको काफी मान सम्मान मिलेगा.
मकर राशि (Makar rashi): आप इस सप्ताह किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. इस राशि के विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. आपके जीवन में कुछ नकारात्मक घटित हो सकता है, जोकि आपको परेशान कर सकता है. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें, ताकि आपको स्वास्थ्य लाभ मिल सके. आप इस हफ्ते किसी व्यवसायिक फैसला ले सकते हैं, जिससे आपके निजी और पारिवारिक संबंधों पर असर पड़ेगा.
कुंभ राशि (Kumbh rashi): ये सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. आपके कार्यक्षेत्र में रचनात्मक माहौल बना रहेगा. खानपान पर विशेष ध्यान दें. योगासन और ध्यान से आपको शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी. आपको धन लाभ भी होगा, लेकिन धन के अपव्यय से बचना होगा. विद्यार्थियों के लिए ये सप्ताह चुनौती भरा रहेगा. आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने की संभावना है.
मीन राशि (Meen Rashi): आपके घर इस समय कोई अतिथि और मेहमान पधार सकता है. इस सप्ताह आपका जो मन करें, उस राह पर आगे बढ़े. अगर आप कोई काम आत्मविश्वास से लबरेज होकर करेंगे, तो आपको सप्ताह के अंत तक उसका लाभ मिलेगा. अपने बजट पर ध्यान दें, अन्यथा आर्थिक परिस्थिति बिगड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में तनाव बना रहेगा, इसलिए आप सकारात्मक बने रहे, लाभ मिलेगा.