Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ

 
Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ

साप्ताहिक राशिफल (Weekly Rashifal (11 April 2022 - 17 April 2022): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का एक विशेष महत्व होता है. इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जिससे कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं, तो कुछ को अशुभ दौर से गुजरना पड़ता है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं 'साप्ताहिक राशिफल'(Weekly rashifal).

ताकि आप ग्रहों की चाल के अनुसार अपनी राशि पर पड़ रहे शुभ और अशुभ प्रभाव को जान सकें. यही नहीं अगर आपकी राशि का समय अशुभ चल रहा है, तो उसके लिए कुछ उपाय भी हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? मेष राशि (mesh rashi): जातकों के जीवन में यह सप्ताह व्यक्तिगत मामलों में गति लेकर आएगा. समस्त कार्य उम्मीद के अनुरूप पूरे होंगे. अधिकतर स्पर्धाओं में सफलता मिलेगी. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. जिम्मेदारियों का भार उठाना पड़ेगा. पेशेवर लोगों की सहायता मिलेगी. व्यापार में लाभ और विस्तार की योजनाओं में ध्यान केंद्रित रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
मेष राशि

मेष राशि (Mesh Rashi): मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपकी लापरवाही से काम बिगड़ सकते हैं. इस दौरान कोई भी बड़ा निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें. बेहतर होगा कि कोई भी कदम उठाने से पहले थोड़ा सोच विचार कर लें. आपका आत्मविश्वास ही आपकी हर समस्या का समाधान कर सकता है. इसलिए खुद पर भरोसा रखें. खान-पान का विशेष ख्याल रखें

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
वृष राशि

वृष राशि (vrish rashi): वृषभ राशि के लोगों को इस सप्ताह दूसरों के बहकावे में आने से बचना होगा. अापके कार्यक्षेत्र में विरोधी आपके कामकाज में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में अपने काम पर और ज्यादा फोकस करें. ध्यान रखें कि काम के समय में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अधिकांश समय अपने जीवन से जुड़ी तमाम चीजों को समास्याओं का निवारण करने में बीतेगा.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
मिथुन राशि

मिथुन राशि (mithun rashi):

मिथुन राशि के जातकों को यह सप्ताह हर क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा. इससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. धन कमाने के अतिरिक्त रास्ते बनेंगे. इस सप्ताह आप अपने व्यवहार और कुशलता के से तमाम अटके हुए कार्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे. व्यापार में मनमुताबिक लाभ प्राप्त होगा. इस सप्ताह के अंत तक आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
कर्क राशि

कर्क राशि (kark rashi): यह सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए सौभाग्यशाली होगा. लंबे समय से अटके काम किसी खास की मदद से पूरे होंगे. आपने किसी से पैसा लिया है तो उसे भी चुकता करने के योग बनते दिख रहे हैं. घनिष्ठ मित्रों की मदद से किसी महत्त्वपूर्ण कार्य से जुड़ाव होगा, जिससे आपको लाभ की संभावनाएं बनेंगी. पारिवारिक सुख के हिसाब से देखा जाए तो यह सप्ताह अनुकूल कहा जा सकता है. घर-परिवार से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेते समय परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
सिंह राशि

सिंह राशि (singh rashi): सिंह राशि के जातक इस सप्ताह अपने समय का संतुलित तरीके से उपयोग करने में कामयाब रहेंगे. आपके सभी बचे हुए कार्य पूरे होंगे. घर-परिवार की किसी भी उलझन को सुलझाते समय परिवार वालों की राय अवश्य लें. इस दौरान आपको अपने कार्य को आसानी से कर पाने में कामयाब होंगे. यदि बीते कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर परेशान थे.उसमें सुधार देखने को मिलेगा.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
कन्या राशि

कन्या राशि (kanya rashi): इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या परेशानी का कारण बन सकती है. गलतफहमियां दूर होंगी. आपको सभी का साथ मिलेगा. आपका यह सप्ताह अधिकांश समय खुशहाली भरा बीतेगा. पर्सनल परेशानियों को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
तुला राशि

तुला राशि (Tula rashi): तुला राशि के जातक इस सप्ताह खुद को असहाय महसूस करेंगे. आपके निर्णय लेने में जल्दबाजी देखने को मिलेगी किसी भी कार्य के करते समय आप खुद को परेशानी में पाएंगे.ऐसी स्थिति में किसी बड़े निर्णय लेने से बचें. अपने कार्यक्षेत्र में हो रही कुछ छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करना अच्छा रहेगा. विधार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): इस राशि के जातकों का मन इस सप्ताह किसी एक काम पर तो कभी किसी दूसरे काम पर रहेगा. किसी भी कार्य को करते समय यदि आप खुद को परेशानी में में पाएं तो अपने सगे संबंधियों की सलाह अवश्य लें. वर्तमान समय में आपको जो कुछ भी जिम्मेदरी निभाने को मिले. बेहतर तरीके से निभाएं. इस दौरान परिवार के संग तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
धनु राशि

धनु राशि (dhanu rashi): धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सौभाग्यशाली रहेगा. आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. जिससे आपको अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति करने के मौके प्राप्त होंगे. जो लोग पहले से प्रेम संबंध में हैं उनके विवाह को लेकर बात चल सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिताएंगे.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
मकर राशि

मकर राशि (Makar rashi): इस सप्ताह आपको अपने अलग-अलग कार्य क्षेत्रों से धन का लाभ होगा. जो लोग राजनीति में मौजूद हैं. अपनी किस्मत आज़माने की सोच रहे हैं. कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले गंभीरता से सोच लें. अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह किसी के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतें. अपने सप्ताह को शुभ बनाने के लिए अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
कुंभ राशि

कुंभ राशि (Kumbh rashi): कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. सावधान रहने की जरूरत है. आपके विरोधी आपके जीवन में रुकावटें डालने का प्रयास कर सकते हैं. सप्ताह के बीच के समय में अपने साथियों से अनुमानित मदद नहीं मिलेगी. जिससे आपको निराशा हाथ लगेगी. ऐसे में किसी भी कार्य को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती बिलकुल न करें.

Weekly rashifal (11 April - 17 April 2022): इस सप्ताह इस राशि के जातक करें ये उपाय, होगा विशेष लाभ
मीन

मीन राशि (Meen Rashi): मीन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह खुशहाली लेकर आएगा. किसी करीबी व्यक्ति के घर आने से खुशियों का माहौल बनेगा. परिवार के साथ किसी विशेष स्थान पर यात्रा संभव है. इस सप्ताह के आख़िर में संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पुराने कानूनी विवादों से जुड़े मामलों के फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं. परिवारिक जीवन सुख भरा बीतेगा.

Tags

Share this story