Weekly rashifal (14 mar 2022- 20 mar 2022): यह सप्ताह वृष राशि वालों के लिए लेकर आएगा शुभ समाचार, जानिए कैसा रहेगा आपकी राशिनुसार....
साप्ताहिक राशिफल (Weekly rashifal 14 mar 2022- 20 mar 2022): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का एक विशेष महत्व होता है. इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जिससे कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं, तो कुछ को अशुभ दौर से गुजरना पड़ता है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं 'साप्ताहिक राशिफल'(Weekly rashifal).
ताकि आप ग्रहों की चाल के अनुसार अपनी राशि पर पड़ रहे शुभ और अशुभ प्रभाव को जान सकें. यही नहीं अगर आपकी राशि का समय अशुभ चल रहा है, तो उसके लिए कुछ उपाय भी हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा?
मेष राशि (Mesh Rashi): इस सप्ताह आपका मनोबल मजबूत होगा. आपका व्यवहार ही सफलता का सीढ़ी है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. पाठ्यक्रम के अतिरिक्त भी सीखने के इच्छुक रहेंगे. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. समस्त कार्य बेहतरीन रूप से संपन्न करेंगे. दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. रिश्तों में तनाव देखा जा सकता है. रिश्तों को सावधानी के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करें. प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.
वृष राशि (vrish rashi): यह सप्ताह जातकों के लिए अच्छा रहेगा. बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यश तथा कीर्ति में वृद्धि होगी. व्यापारी इस सप्ताह कार्य में परिवर्तन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रयास करना होगा. सेहत के मामले में सप्ताह अच्छा रहेगा. इस सप्ताह किसी पर भी भरोसा करने से बचें. नौकरी पेशा जातकों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन शुभ रहेगा. प्रेमी जातकों का जीवन पारदर्शक बना रहेगा.
मिथुन राशि (mithun rashi): यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. नौकरी में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. चिंताओं की समाप्ति होगी. मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास करना होगा. व्यापारी वर्ग अपने कार्य में मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. प्रेमी जातकों के जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.
कर्क राशि (kark rashi): यह सप्ताह अद्भुत रहेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी. इस सप्ताह मन मुताबिक डील कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों की पदोन्नति संभव है. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. परिवारिक मामलों में अधिक ध्यान देना होगा. विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. विदेशी व्यापारियों को धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. पारिवारिक तनाव कम होगा. प्रेम संबंध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं. परिवार की तरफ से प्रेम संबंधों को सहमति मिलेगी.
सिंह राशि (singh rashi): जातकों के लिए यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुताबिक अच्छा रहेगा. व्यापारिक यात्रा सफल होगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी. सप्ताह के बीच में इष्ट मित्रों के साथ घूमना फिरना हो सकता है. प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ है. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. घर में खुशहाल माहौल बना रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आकस्मिक खर्चों में कटौती होगी. धन के आगमन से प्रसन्नता रहेगी. सरकारी लाभ मिल सकता है. योजना या बाज़ार में अटका धन भी वापस मिल सकता है.
कन्या राशि (kanya rashi): इस सप्ताह कुछ परेशानियां मानसिक तनाव दे सकती हैं. इस सप्ताह वाद विवादों में फंस सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में चुनौतियां के प्रति रोष उत्पन्न हो सकता है. इस सप्ताह बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. खानपान का विशेष ख्याल रखें. सप्ताह के उत्तरार्ध में परिस्थितियां बदल सकती हैं. जीवन साथी का साथ मिलेगा. लव पार्टनर के साथ किसी भी चुनौती का सामना कर पाएंगे.
तुला राशि (Tula rashi): इस सप्ताह किसी व्यक्ति विशेष की मदद से कठिन कार्य आसानी से पूरे होंगे. करियर कारोबार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. करियर के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. भूमि भवन का क्रय विक्रय बढ़ सकता है. धार्मिक यात्रा से जुड़ी यात्रा सफल होंगी. सप्ताह का मध्य धार्मिक आध्यात्मिक कार्य में व्यतीत होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. संतान से जुड़े मामलों में तनाव कम होगा. परिजन आपके प्रेम संबंधों में सहमति प्रदान करेंगे. सेहत सामान्य रहेगी.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): यह सप्ताह की शुरुआत में सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. बदलते मौसम में सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें. इस सप्ताह बुद्धिमता से किए गए निवेश सफल होंगे. जोखिम भरे कार्यों में नुकसान झेलना पड़ सकता है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतें. लव पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करें. यदि किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो यह सब तो बढ़िया है. परिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.
धनु राशि (dhanu rashi): यह सप्ताह धनु राशि वालों के जीवन में करियर व कारोबार में उन्नति का रहेगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. व्यापार के सिलसिले में लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. जीवन से जुड़ी कोई समस्या चिंता का कारण बन सकती है. शुभचिंतक या किसी मित्र से आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे. प्रेम संबंध मजबूत होगी. लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. परीक्षा प्रतियोगिता में जुटे विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
मकर राशि (Makar rashi): मकर राशि के जातकों का इस सप्ताह सावधानी बरतनी होगी. किसी के बहकावे में आकर धन निवेश करने से बचें. कार्य में लापरवाही न बरतें. अधिकारियों की फटकार पढ़ सकती है. सप्ताह के मध्य में परिवार के सदस्यों के साथ सामंजस्य बना रहेगा. अपने पेशे के साथ व्यक्तिगत जीवन का मेल मिलाप करेंगे. आर्थिक संकट से उबरने के लिए आय के स्त्रोत प्राप्त करने होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा. प्रेम संबंध में सोच समझकर कदम उठाएं. जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें.
कुंभ राशि (Kumbh rashi): यह सप्ताह जातकों के लिए अनुकूल रहेगा. इस सप्ताह किसी बड़े कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. घर परिवार में आपकी ओर से उठाएं गए कदम सराहनीय रहेंगे. सामाजिक तथा धार्मिक कार्य में मन लगेगा. सुख सुविधाओं से जुड़े चीजों में धन खर्च करेंगे. सुखद भविष्य निर्माण में इस सप्ताह सहायक होगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे. आज परिवार की ओर से प्रेम तथा स्वजन की प्राप्ति होगी. सेहत की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल रहेगा.
मीन राशि (Meen Rashi): इस सप्ताह कई विविध प्रकार के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. अनुभव तथा गतिविधियों में ध्यान केंद्रित रहेगा. कामकाज की व्यस्तता के समय घर परिवार की समस्याएं परेशान करेंगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में रोजी रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इष्ट मित्रों की मदद से कार्य में सफलता मिल सकती है. व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक दोनों क्षेत्रों में लाभ मिलेगा. भावी योजनाओं के लिए समय अनुकूल है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. पत्नी का भरपूर सहयोग मिलेगा. सेहत की दृष्टि से सप्ताह सामान्य रहेगा.