साप्ताहिक राशिफल (Weekly Rashifal (25 April 2022 - 30 April 2022): मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह करनी पड़ेगी मेहनत, जानिए अपनी राशि का हाल...
साप्ताहिक राशिफल (Weekly Rashifal (25 April 2022 - 30 April 2022): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का एक विशेष महत्व होता है. इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जिससे कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं, तो कुछ को अशुभ दौर से गुजरना पड़ता है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं 'साप्ताहिक राशिफल'(Weekly rashifal).
ताकि आप ग्रहों की चाल के अनुसार अपनी राशि पर पड़ रहे शुभ और अशुभ प्रभाव को जान सकें. यही नहीं अगर आपकी राशि का समय अशुभ चल रहा है, तो उसके लिए कुछ उपाय भी हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा?
मेष राशि (Mesh Rashi): इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की स्थिति बनेगी. किसी मांगलिक कार्य को पूरा करने में प्रयासरत रहेंगे. नौकरी में भावनात्मक होने के कारण कष्ट हो सकता है. सेहत में सांस व खांसी की स्थिति बनी हुई रहेगी. सेहत को लेकर भी परेशान रहेंगे. डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. प्रेमी जातकों को एक दूसरे से मिलकर रहना होगा.
वृष राशि (vrish rashi): इस सप्ताह धन निवेश व विदेश के कामों में आपको अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी. भूमि व भवन खरीदने में किस्मत आपका साथ देगी. सेहत के लिए इस सप्ताह के आगामी चार दिन ज्यादा अच्छे नहीं रहेगे. जिसमें आपको सिर तथा कंधे नेत्र के दर्द परेशान करेंगे. प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ सकता है. आपको घर परिवार से सहयोग प्राप्त होता रहेगा. सगे भाई बहनों के साथ परस्पर सामंजस्य बना हुआ रहेगा.
मिथुन राशि (mithun rashi): इस सप्ताह जातकों को व्यापार में लाभ के संकेत दिख रहे हैं. आप प्रसन्न रहेंगे. सेहत के लिए सप्ताह के दिन अच्छे बने हुए रहेंगे. आपको दो तरह से लाभ रहेगा. व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम रहेंगे. घर के कामों को सुधारने में तथा सुविधाओं को जुटाने में प्रगति रहेगी. वैवाहिक जीवन में खुशी की माहौल बना रहेगा.
कर्क राशि (kark rashi): इस सप्ताह जातकों को अपने परिजनों से मिलकर रहना होगा. किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए तैयार रहेंगे. धन निवेश व विदेश के कामों में आपको अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी. सेहत के लिए थोड़ी सावधानी बनाई रखनी होगी. शारीरिक क्षमताएं अच्छी रहेगी.आप आजीविका के कामों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. योग व व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे.
सिंह राशि (singh rashi): इस सप्ताह आपको अच्छा लाभ रहेगा. अपनी निजी वस्तुओं को जुटाने में प्रयासरत रहेंगे. आमदनी लगातार बढ़ रही है. जिससे आपका भविष्य में अच्छा प्रदर्शन रहेगा. उपकरणों को खरीदने में सक्षम रहेंगे. बाहर की भाग-दौड़ का दबाव बना रहेगा. धन व्यय करने की जरूरत रहेगी. पत्नी के साथी किसी बात पर अनबन हो सकती है. परस्पर सामंजस्य बना कर रखें.
कन्या राशि (kanya rashi): इस सप्ताह जातकों को करियर में कोई आशा से बड़ी सफलता मिलती दिख रही है. कई प्रयास धीरे-धीरे सफल होते जाएंगे. आपको खुशी रहेगी. हर एक क्षेत्र में आपको बढिय़ा सफलता रहेगी. सेहत सुखद बनी हुई रहेगी. आपकी प्रतिष्ठा में और इजाफा रहेगा. खुशी का समाचार रहेगा. आप प्रसन्न रहेंगे. आपके व्यय का स्तर बढ़ सकता है. नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है.
तुला राशि (Tula rashi): इस सप्ताह जातक अपने किसी साहित्य, फिल्म के क्षेत्रों में प्रदर्शन के लिए तैयार रहेंगे. अनुसंधान के क्षेत्रों में पुरूस्कार प्राप्त होने की स्थिति बनी हुई रहेगी. घर परिवार में सहयोग व समांजस्य की स्थिति रहेगी. सेहत में सांस से जुड़ी तकलीफ हो सकती है. उपचार लेने की जरूरत रहेगी. नौकरी व व्यवसाय के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी. अन्तिम सप्ताह का समय सेहत के लिए अनुकूल रहेगा.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): इस सप्ताह में जातक अपने आजीविका के क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए संघर्ष करेंगे. संतुष्टि ना मिलने के कारण कुछ और बेहतर करने के लिए तैयार रहेंगे. चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अधिक धन व्यय करने की जरूरत रहेगी. खून की कमी व खराबी उभर सकती है. डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. अपने व्यवसाय को और समृद्ध करने के प्रयास जारी रखेंगे. संतान के साथ समांजस्य की स्थिति रहेगी. अविवाहित जातकों का विवाह हो सकता है.
धनु राशि (dhanu rashi): इस सप्ताह जातक अपनी गृहस्थी को सफल बनाने में लगे रहेंगे. पत्नी व बच्चों के साथ किसी स्थानीय बाजार में जाने को तैयार रहेंगे. निजी वस्तुओं को जुटाने में लगे रहेंगे. धन निवेश व विदेश के मामलों में अच्छी बढ़त अर्जित करने में लगे हुए रहेंगे. सेहत में विपरीत असर देखने को मिल सकता है. उपचार लेने की जरूरत रहेगी. अचानक झगड़े की स्थिति रहेगी. आपको ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी. प्रेम संबंधों में साथी के व्यवहार से आपको खुशी मिलेगी.
मकर राशि (Makar rashi): जातक इस सप्ताह अपनी आजीविका के लिए भागदौड़ करते नजर आएंगे. कला, फिल्म, तकनीक के क्षेत्रों में आपको उभरते हुए बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. आपको सम्मान प्राप्त हो सकता है. भवन व भूमि का लाभ रहेगा. सेहत के लिए यह समय अनुकूल बना रहेगा. आप व्यायाम को भी महत्व देते हुए नजर आएंगे. आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से चलता रहेगा.
कुंभ राशि (Kumbh rashi): कुम्भ राशि के जातक अपनी आय को बढ़ाने के लिए संघर्षशील बने हुए रहेंगे. आपके कई प्रयास धीरे-धीरे सफल होते दिखाईं देंगे. शिक्षा के क्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी. निजी संबंधों को और अच्छा बनाने के लिए सोचते रहेंगे. साथी की ओर से सकारात्मक संकेत रहेंगे. लेन-देन के मामलों को निपटाने में आंशिक रूप से सफलता रहेगी. धन और जल्द ही देने की जरूरत शर्तों के अनुसार बनी हुई रहेगी. वैवाहिक जीवन में परस्पर समांजस्य बना रहेगा.
मीन राशि (Meen Rashi): मीन राशि वाले जातकों के सेहत के लिए सप्ताह का हर दिन अनुकूल रहेगा. अपनी सेहत को मजबूत बनाने के लिए आप प्रयास करते रहेंगे. जिसके चलते आप प्रसन्न रहेंगे. आपको अच्छा धन लाभ रहेगा. संबधों में मधुरता की स्थिति को बनाने में सक्षम रहेंगे. धन निवेश व विदेश के कामों में तरक्की हासिल करेंगे. लेकिन आपको मेहनत की जरूरत है.आपके प्रयासों का बढिय़ा होगा.