Weekly rashifal (31 Jan-6 feb 2022): जानिए, परिवार, करियर, धन और स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह
Weekly rashifal (31 Jan-6 feb 2022): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का एक विशेष महत्व होता है. इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जिससे कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं, तो कुछ को अशुभ दौर से गुजरना पड़ता है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं 'साप्ताहिक राशिफल'(Weekly rashifal). ताकि आप ग्रहों की चाल के अनुसार अपनी राशि पर पड़ रहे शुभ और अशुभ प्रभाव को जान सकें. यही नहीं अगर आपकी राशि का समय अशुभ चल रहा है, तो उसके लिए कुछ उपाय भी हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा?
मेष राशि (mesh rashi): मेष राशि वालों को इस हफ्ते अपनी मनमानी से चलाने के बजाय अपने परिवारजनों और शुभचिंतकों की सलाह लेनी चाहिए. साथ ही उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान और मानसिक परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. इस सप्ताह किसी काम में जल्दबाजी ना करें. किसी बड़े निर्णय को लेते समय खुद को असमंजस की स्थिति में अगर पाए, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें. ये समय व्यवसाय में किसी तरह का जोखिम लेने के लिए सही नहीं है. इस दौरान आपको व्यापार को लेकर सजग होना होगा. अगर किसी कारण से आपकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है, तो आपको स्थिति सुधारने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा. परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति होगी. अगर प्रेम संबंध में कोई गलतफहमी है तो उसे दूर करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध मिलाकर जल चढ़ाएं और 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें.
वृष राशि (vrish rashi): वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने लक्ष्य के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए, किस्मत को आजमाना चाहिए. यदि आप लंबे समय से भूमि भवन के लिए योजना बना रहे थे, तो आपकी ये कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है. अच्छी बात ये है कि आज आपको अपने मित्रों का भी सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में नई जिम्मेदारियां और नई तकनीक पर काम करने का मौका मिल सकता है. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. महिलाओं का अधिकतर समय पूजा-पाठ में गुजरेगा. आपको अपने व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा. इस सप्ताह के अंदर संतान पक्ष से जुड़ी किसी बड़ी सफलता से आपके सम्मान में वृद्धि होगी. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. अपने साथी के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. घर से निकलते समय किसी कन्या का आशीर्वाद लेकर निकलें.
मिथुन राशि (mithun rashi): मिथुन राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह मिला- जुला साबित होगा. इस हफ्ते की शुरुआत में आपका ज्यादातर समय सामाजिक कार्यों और पारिवारिक ताल बिठाने में बीत सकता है. इस दौरान आप जीवन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाते समय धैर्य का प्रयोग करें. अगर कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले हैं, तो आप समझौते से सुलझा लेने में कामयाब रहेंगे. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपका घरेलू विवाद सुलझ सकता है. प्रेम संबंध में बहुत सोच समझकर ही कोई फैसला ले. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. माता की सेहत को लेकर चिंता रह सकती है. कार्यक्षेत्र में अचानक किसी काम का बोझ आप पर आ सकता है. कामकाजी महिलाओं को घर और ऑफिस में तालमेल बिठाने में दिक्कत होगी.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें. यदि प्रतिदिन न कर पाएं, तो कम से कम मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ जरूर करें.
कर्क राशि (kark rashi): कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह कई तरह की खुशियां और सफलता लेकर आएगा. कार्य क्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे. व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी. इस सप्ताह अच्छी सेहत और सकारात्मक मन आपके भीतर प्रेरणा लाएगा. किसी नई योजना में धन निवेश भी कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. संभव है कि प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो जाए. जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे. सप्ताह की शुरुआत में परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी में लगे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है. इस सप्ताह आपकी कड़ी मेहनत के चलते आपके सपने साकार हो सकते हैं.
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और प्रसाद में खीर का भोग लगाएं.
सिंह राशि (singh rashi): सिंह राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा साबित होगा. कार्य विशेष में किए गए सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति के कारण आपके संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं. किसी कार्य अथवा जरूरत से जुड़ी चीज को खरीदने के लिए जरूरत से ज़्यादा धन खर्च हो सकता है. लोगों के साथ तालमेल बनाए रखने के कारण आपके सम्मान में वृद्धि होगी. साथ ही व्यवसायिक लाभ भी बढ़ेगा. मित्र की मदद से कॉन्ट्रैक्ट पर कोई काम आपको मिल सकता है. युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती करते हुए बीतेगा. अपने साथी के साथ आपसी विश्वास और मजबूत होगा. विद्यार्थियों को परिश्रम के अनुसार परिणाम मिलेंगे.
उपाय: भगवान विष्णु की साधना करें और गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण को चने की दाल और गुड़ का दान करें.
कन्या राशि (kanya rashi): कन्या राशि के लोगों इस हफ्ते कामकाज के सिलसिले से किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यात्रा सुखद और लाभदायक साबित होगी. विदेश से जुड़े काम करने वालों को इस हफ्ते मनचाहा लाभ प्राप्त हो सकेगा. किसी विशेष कार्य को लेकर निर्णय लेते समय अपने भाई बहन और माता-पिता आदि का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. इस दौरान संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं. आपको यह समझना जरूरी है कि चीजें अपने समय चक्र के अनुसार ही पूरी होंगी. सप्ताह के अंत में मित्रों अथवा पार्टनर के साथ समय हंसी खुशी बीतेगा. इस दौरान दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान भी बन सकता है.
उपाय: प्रतिदिन गणपति की साधना और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. श्री गणेश जी की पूजा में प्रतिदिन दूर्वा अवश्य चढ़ाएं.
तुला राशि (Tula rashi): तुला राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको अपनी तीखी जुबान पर काबू रखना चाहिए, वरना काम बिगड़ सकते हैं. साथ ही साथ आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देना चाहिए. भूलकर भी नए दोस्तों के चक्कर में पुराने मित्रों की उपेक्षा ना करें. इसके साथ आपकी दिनचर्या को ठीक रखते हुए खानपान का विशेष ध्यान रखें. लापरवाही के चलते कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर उभर सकती है. प्रेम संबंधों में जरूरत से ज्यादा पार्टनर की जिंदगी में दखल देना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा. यदि आप अपने को पीछे रखकर लोगों से जुड़ते हैं, तो आप हारी बाजी जीतने में कामयाब रहेंगे. व्यापार को लेकर भी ये सप्ताह लाभदायक है.
उपाय: भगवान विष्णु की साधना और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. प्रतिदिन खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकालें.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा. व्यवसाय या फिर किसी योजना में सोच समझकर ही धन निवेश करें. पारिवारिक समस्या से आंखें चुराने की बजाए समझदारी से उसका समाधान खोजने की कोशिश करें. घरेलू मामलों को सुलझाते वक्त परिवार जनों की भावनाओं को अनदेखा न करें. इस हफ्ते किसी प्रकार का जोखिम लेने से बचें. कार्य क्षेत्र में अपने सीनियर जूनियर के साथ तालमेल बिठाकर चले और छोटी मोटी बातों को तूल ना दें. ये सप्ताह आपको अपनी महत्वाकांक्षा और परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अवसर देगा. सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं. युवाओं के लिए मौज मस्ती करते समय जोश में होश खोने से बचना चाहिए. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और बजंरग बाण का पाठ करें.
धनु राशि (dhanu rashi): धनु राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने समय और धन का प्रबंधन करके चलने की जरूरत है. पूरे हफ्ते आपके सामने छोटी-छोटी समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन आपको सूझबूझ से काम लेना है, तभी आप उन्हें हल कर पाएंगे. यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का ध्यान रखें. कामकाज के सिलसिले में आपको कहीं दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इस हफ्ते आपका मांगलिक कार्यक्रम में जाना हो सकता है. वही धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी आपका मन लगेगा. व्यवसाय में धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. कठिन परिस्थितियों में अपने साथी के साथ रहे. परिवार और पत्नी के साथ तालमेल बनाए रखने से घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों का दान करें.
मकर राशि (Makar rashi): मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह बात-बात पर दूसरों की गलतियां निकालने की आदत से बचना होगा. अगर आप अपनी इस आदत को कंट्रोल करने में कामयाब नहीं हुए, तो आपके अच्छे संबंध प्रभावित हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि किसी के उपहास का कारण ना बनें. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले लंबे खींचने से आपका मन थोड़ा चिड़चिड़ा रहेगा. ध्यान रहे अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. व्यवसाय को लेकर अत्यधिक व्यस्तता रह सकती है. प्रेम प्रसंग में एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें. घर में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है. वहीं जीवनसाथी के साथ तीर्थयात्रा भी संभव है.
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और बेलपत्र या शमी से पूजन करें.
कुंभ राशि (Kumbh rashi): कुंभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत सज्जनों के साथ समय बिता कर होगी. लंबे समय बाद आप किसी अपने प्रिय व्यक्ति से मिल सकेंगे. सप्ताह के बीच में आपको घर की मरम्मत करानी पड़ सकती है. इसमें ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. इस दौरान कार्य में सफलता की प्राप्ति के लिए परिश्रम की जरूरत है. छात्रों को परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए आलस्य छोड़कर परिश्रम करना होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए अपने जीवन साथी के साथ कुछ समय बिताएं. कामकाज के सिलसिले में भागदौड़ बनी रहेगी. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. भाई बहनों के साथ तालमेल बिठाने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और 'ॐ शं शैनश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें.
मीन राशि (Meen Rashi): मीन राशि वालों को इस सप्ताह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में सीनियर आप के कामकाज की तारीफ कर सकते हैं और जूनियर आपके लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेंगे. लंबे समय से रुके हुए किसी काम के पूरे होने के आसार हैं. मित्रों से सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए स्त्रोत बनेंगे. कारोबार में लंबे समय से अटका कोई धन आपको वापस मिल सकता है. पुरानी और लंबी समस्याओं का अब अंत हो जाएगा. हालांकि जमीन जायदाद से जुड़ा कोई भी फ़ैसला लेते वक्त बड़ों से या जानकारों से सलाह ले लें. प्रेम संबंध मज़बूत होंगे. अविवाहित लोगों के लिए विवाह का प्रस्ताव भी आ सकता था.
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे में रोली, चावल डालकर जल दें. साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.