मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को क्यों नहीं काटे जाते हैं बाल व नाखून? जानें इसके पीछे का कारण

 
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को क्यों नहीं काटे जाते हैं बाल व नाखून? जानें इसके पीछे का कारण

बचपन से हम सभी अपने बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं कि हफ्ते में मंगलवार (Tuesday), गुरुवार (Thursday) और शनिवार (Saturday) के दिन बाल (Hair) और नाखून (Nails) नहीं काटने चाहिए. वहीं कई लोग इसको लेकर अपनी सलाह देते रहते हैं, लेकिन आज के समय में कई लोगों को इसके पीछे का कारण नहीं पता होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर हफ्ते के इन तीन दिनों में बाल और नाखून क्यों नहीं कटवाने चाहिए...

हिंदू धर्म में बहुत सी ऐसी परमपराएं चली आ रही है जिन्हें आज भी माना जाता है. हफ्ते में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन बाल और नाखून न काटने के पीछे धार्मिक कारण तो है ही इसके अलावा वैज्ञानिक कारण भी हैं. विज्ञान के मुताबिक हफ्ते में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन सौरमंडल में ग्रहों से कईं तरह की ऊजा उत्पन्न होती है, जिनका प्रभाव सीधा हमारे शरीर के सैंसिटिव हिस्सों पर पड़ सकता है, इस कारण ही हफ्ते के इन तीन दिनों में नाखूनों का काटना सही नहीं माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

नाखून और बालों का संबंध जुड़ता है ग्रहों से

आपको बता दें कि नाखून और बालों का संबंध ग्रहों से भी जोड़ा जाता है. ग्रहों से तात्पर्य है कि मंगलवाल का दिन मंगल देवता का दिन होता है, जिनका संबंध मनुष्य के रक्त से होता है. इससे अलावा गुरुवार का दिन जो देवगुरु बृहस्पति का होता है जिनका संबंध मनुष्य की बिद्धी से जुड़ा होता है. वहीं शनिवार का दिन शनिदेव का होता है जिनका संबंध हमारी त्वचा से माना जाता है.

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

कहा जाता है कि हफ्ते के इन तीन दिनों में बाल और नाखून काटने से शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है. इसके अलावा अगर कोई इन सब चीज़ो को नज़रअंदाज़ कर बाल या नाखून काट लेता है, तो उसे कई तरह की परेशानियों से भी गुज़रना पड़ सकता है. खासकर मंगलवार के दिन बाल या नाखून काटने से आपको रक्त से संबंधित बिमारियां भी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि इन तीन दिनों में बाल औऱ नाखून न काटें और कटवाएं.

ये भी पढ़ें: घर में मकड़ी का जाला लगने और बाहर जाते समय छींक देने से होता है यह नुकसान

Tags

Share this story