बिल्ली का रास्ता काटना क्यों माना जाता है अशुभ? जानें क्या है कारण

 
बिल्ली का रास्ता काटना क्यों माना जाता है अशुभ? जानें क्या है कारण

भारत में बिल्ली (Cat) का रास्ता काटना हमेशा से अशुभ माना गया है. बिल्ली के रास्ता काटते ही लोग सड़कों पर थम जाते हैं. लेकिन क्या आपको यह पता है कि बिल्ली के रास्ता काटने से आपको क्या दिक्कत हो सकती हैं. इस कारण आपको किन परेशानियों का आपको सामना पड़ सकता है. यह जरा सी अनदेखी आपकी जान को भी खतरे में डाल सकती है.

ज्योतिष शास्त्र में राहु को अशुभ ग्रह माना गया है, इसके प्रभाव से किसी के भी जीवन में नकारात्मकता आती है. वहीं बिल्ली को वैदिक ज्योतिष में राहु की सवारी माना गया है. राहु की सवारी होने के कारण देशभर में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना गया है. माना जाता है कि जिस प्रकार से राहु दुर्घटना का कारक हैं. इसलिए बिल्ली के रास्ते से गुजर जाने से हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है.

WhatsApp Group Join Now
बिल्ली का रास्ता काटना क्यों माना जाता है अशुभ? जानें क्या है कारण

इसके अलावा यह भी माना जाता है कि बिल्ली के रास्ता काटने से अगर आप गुजर जाते हैं तो आपके साथ कोई भी अनहोनी होने की संभावना रहती है. दरसअल, बिल्ली को राहु की सवारी होने के कारण अशुभ माना जाता है. जिसके कारण लोगों में इसको लेकर एक डर भी है.

बताया यह भी जाता है कि दिवाली के त्योहार पर अगर बिल्ली आपके घर में आकर मल कर देती है तो इससे घर की सारी दरिद्रता दूर हो जाती है. साथ ही घर में सुख समृद्धि का भी आगमन होता है. हालांकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है. क्योंकि पटाखों के शोर से बिल्ली बाहर नहीं दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें: भोलेनाथ को बेल पत्र के अलावा इन पत्तों को चढ़ाने से मनोकामनाएं होती हैं पूरी

Tags

Share this story