Mauni Amavasya 2023: इस दिन क्यों किया जाता है गंगा स्नान? ये है प्रमुख कारण
Mauni Amavasya 2023: हर साल माघ महीने में मौनी अमावस्या का पर्व मनाया जाता है. मोनी अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, इस दिन विशेष तौर पर दान और गंगा स्नान का विशेष महत्व है.
इस बार मौनी अमावस्या 21 जनवरी को पड़ने वाली है. इस बार मौनी अमावस्या पर बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार अमावस्या के दिन खप्पर योग बन रहा है,
इतना ही नहीं मौनी अमावस्या से 4 दिन पहले शनिदेव भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जोकि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में मकर राशि में शुक्र और सूर्य के मिलने से खप्पर योग बन रहा है,
जिस कारण इस दिन गंगा स्नान और दान करने से आपको अनेक लाभ प्राप्त होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान आदि क्यों किया जाता है?
यदि नहीं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का महत्व
अमावस्या के दिन यदि आप गंगा स्नान करते हैं, तो इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होती है और आपके सारे पाप धुल जाते हैं. इस दिन जो व्यक्ति स्नान, दान, तर्पण, पिंडदान इत्यादि करता है,
उसको अवश्य ही अपने जीवन में मोक्ष मिलता है. इस दिन किए गए स्नान से आपको अमृत स्थान के बराबर फल मिलता है और आपके जीवन के सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी अमावस्या के दिन गंगा में डुबकी लगाता है उसके सारे पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से आपका जीवन धन्य हो जाता है,
ये भी पढ़ें:- इस दिन क्यों रखा जाता है मौन व्रत, जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त
यही कारण है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन कई लोग मौन व्रत रख कर भी अपने जीवन में ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मंगल कामना करते हैं.