Zodic Astrology: 12 साल बाद गुरु और शुक्र होंगे एक ही राशि में विराजमान, इन जातकों पर करेंगे धन की वर्षा…

 
Zodic Astrology: 12 साल बाद गुरु और शुक्र होंगे एक ही राशि में विराजमान, इन जातकों पर करेंगे धन की वर्षा…

Zodic Astrology: ज्योतिष शास्त्र में मौजूद 9 ग्रह सदैव अपनी दिशा परिवर्तित करते रहते हैं. वह समय समय पर हर राशि में गोचर करते हैं.

जिसका प्रभाव आपकी कुंडली में पड़ता है, और इससे आपका जीवन भी प्रभावित होता है. ठीक इसी तरह से, इस बार 23 मई तक ग्रहों के राजा बृहस्पति और असुरों के गुरु शुक्र एक ही राशि यानि मीन में प्रवेश करने वाले हैं.

जिसे ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण संयोग माना जाता है. इसे युति कहा जाता है, यानि जब दो ग्रह किसी एक ही राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे काफी शुभ माना जाता है.

हालांकि ग्रहों की चालों का परिवर्तन समस्त 12 राशियों को प्रभावित करता है. लेकिन शुक्र और गुरु का मीन राशि में प्रवेश इन चार राशियों के लिए बेहद ही लाभकारी रहने वाला है. जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

इन जातकों के लिए गुरु और शुक्र का ये योग हैं लाभदायी…

Zodic Astrology: 12 साल बाद गुरु और शुक्र होंगे एक ही राशि में विराजमान, इन जातकों पर करेंगे धन की वर्षा…
Image Credit:- thevocalnewshindi

कर्क राशि: गुरु और शुक्र के मीन राशि में प्रवेश का ये दौर कर्क राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है. इस अवधि में आपको धन लाभ होगा. साथ ही आपके घर परिवार का माहौल सकारात्मक रहने वाला है. इतना ही नहीं, इस अवधि में आपका भाग्य प्रबल रहेगा.

Zodic Astrology: 12 साल बाद गुरु और शुक्र होंगे एक ही राशि में विराजमान, इन जातकों पर करेंगे धन की वर्षा…
Image Credit:- thevocalneshindi

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए भी ये युति काफी भाग्यशाली रहने वाली है. आपको इस अवधि में हर तरफ से धन लाभ होगा. साथ ही इस दौर में आप हर क्षेत्र में मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.

Zodic Astrology: 12 साल बाद गुरु और शुक्र होंगे एक ही राशि में विराजमान, इन जातकों पर करेंगे धन की वर्षा…
Image Credit:- thevocalnewshindi

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को भी गुरु और शुक्र का ये संयोग लाभ देने वाला है. इस अवधि के दौरान आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी. साथ ही आपका जीवनसाथी आपको सहयोग प्रदान करेगा, जिससे आपकी आमदनी के स्रोतों में बढ़ोतरी होगी.

Zodic Astrology: 12 साल बाद गुरु और शुक्र होंगे एक ही राशि में विराजमान, इन जातकों पर करेंगे धन की वर्षा…
Image Credit:- thevocalnewshindi

मीन राशि: मीन राशि का स्वामी गुरु होता है,ऐसे में आपके लिए ये दौर काफी फलदाई रहने वाला है. इस अवधि में आपको धन लाभ होगा. साथ ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. करियर के लिहाज से ये दौर आपके लिए काफी भाग्यशाली रहेगा. और आपको जीवन में सुख शांति का अनुभव होगा.

Tags

Share this story