2000 साल पुरानी ममी निकली प्रेग्नेंट

 
2000 साल पुरानी ममी निकली प्रेग्नेंट

2000 साल पुरानी ममी पहले पुरुष पुजारी की मानी जा रही थी. किन्तु अब पता चला कि यह पुरुष की नहीं बल्कि महिला की है. और हैरानी वाली बात यह है कि यह महिला प्रेग्नेंट थी. और यह अत्यंत सुरक्षित स्थिति में है. मारजेना ओजारेक जिल्के जोकि पोलैण्ड के शोधकर्ता हैं. उन्होंने बताया कि यह दुनिया का पहला ही केस होगा जिसमें किसी गर्भवती महिला की ममी इतनी सुरक्षित स्थिति में मिली हो. बताया जाता है कि यह 1826 में वॉरसॉ लाई गई थी. और इसकी ताबूत पर महिला का नहीं बल्कि किसी पुरुष पुजारी का नाम लिखा था. इतने सालों से इसकी कोई भी जांच नहीं की गई थी. इसीलिए यह माना जा रहा था कि यह ममी पुरुष की ही होगी. ओराजेक ने बताया जब हमने इसका एक्स-रे किया और कंप्यूटर द्वारा टेस्ट किए तो सब हैरान रह गए. इसके शरीर के जननांग मादा के थे. तब और जांच की गई तो वह गर्भवती निकली.

2000 साल पुरानी ममी का स्वरूप

इस ममी के बाल लंबे-लंबे और घुंगराले थे. जब मशीनों द्वारा देखा गया कि तो इसके पेट के अंदर एक बच्चा था. जिसके छोटे छोटे हाथ पैर थे. इस भ्रूण की उम्र लगभग 26 से 28 सप्ताह की अनुमानित की गई है. ओराजेक ने बताया कि हमारे अनुसार इस महिला ममी की उम्र लगभग 20 से 30 साल के बीच की होगी. पोलिस एकेडमी ऑफ़ साइंसेज के वैज्ञानिक वोजिसयेक ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत चौकाने वाली और अद्भुत खोज रही. और सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि इस खोज से हमें प्राचीन काल की गर्भावस्था, ट्रीटमेंट और महिलाओं की हालत के बारे में बहुत कुछ पता चला.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Coronavirus का ‘भारतीय वैरिएंट’ 17 देशों में पाया गया, WHO ने कहा- वैरिएंट्स ऑफ इंटरेस्ट

Tags

Share this story