Asteroid 2021 AF8: धरती के पास से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

 
Asteroid 2021 AF8: धरती के पास से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

नासा के वैज्ञानिकों ने अगले महीने धरती के पास से गुजरने वाले एस्टरॉइड ( Asteroid) को लेकर चिंता जाहिर की है. यह ऐस्टरॉइड आकार में बहुत बड़ा है और इसी वजह से वैज्ञानिक लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक 4 मई को ऐस्टरॉइड 2021 AF8 (Asteroid 2021 AF8) धरती के पास से गुजरेगा.

'2021 AF8' है खतरनाक

नासा के अनुसार,ऐस्टरॉइड 260 से लेकर 580 मीटर के आकार का है. वैज्ञानिकों ने सबसे पहले मार्च महीने में इस ऐस्टरॉइड का पता लगाया था. आपको बता दें कि अब तक अंतरिक्ष में पृथ्‍वी के पास से गुजरे ऐस्‍टरॉइड की अपेक्षा यह '2021 AF8' काफी छोटा है फिर भी वैज्ञानिकों ने इसे खतरनाक बताया है. 2021 AF8 ऐस्टरॉइड 9 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा.

WhatsApp Group Join Now

22 एस्टरॉइड टकराएंगे

नासा के अनुसार, यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी से करीब 34 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर सकता है. इस ऐस्टरॉइड को वैज्ञानिको ने संभावित रूप से खतरनाक ऐस्‍टरॉइड की कैटेगरी में रखा है. नासा के अनुसार 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है. उसमें सबसे पहला नाम ऐस्टरॉइड 29075 (1950 DA) है. लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक ये 2880 तक नहीं आने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Nasa Curiosity Rover: नासा क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह से भेजी बादलों की तस्वीर 

Tags

Share this story