Asteroid 2023 HY3: आज धरती के पास से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, 23,596 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से कर रहा है ट्रैवल

 
Asteroid 2023 HY3: आज धरती के पास से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, 23,596 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से कर रहा है ट्रैवल

नासा के वैज्ञानिकों ने आज धरती के पास से गुजरने वाले एस्टरॉइड ( Asteroid) को लेकर चिंता जाहिर की है. यह ऐस्टरॉइड आकार में बहुत बड़ा है और इसी वजह से वैज्ञानिक लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक 1 मई को ऐस्टरॉइड (Asteroid 2023 HY3) धरती के पास से गुजरेगा.नासा ने कहा है कि यह आज हमारी पृथ्‍वी के सबसे करीब आ सकता है।नासा ने बताया है कि आज पृथ्‍वी के करीब आ रहा 2023 HY3, एस्‍टरॉयडों के अमोर ग्रुप से ताल्‍लुक रखता है।

नासा के अनुसार, 100 फीट साइज का एस्‍टरॉयड 2023 HY3 (Asteroid 2023 HY3) लगभग 63 लाख किलोमीटर की दूरी से पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा। बता दें कि वैज्ञानिकों ने सबसे पहले मार्च महीने में इस ऐस्टरॉइड का पता लगाया था। आपको बता दें कि अब तक अंतरिक्ष में पृथ्‍वी के पास से गुजरे ऐस्‍टरॉइड की अपेक्षा यह काफी छोटा है फिर भी वैज्ञानिकों ने इसे खतरनाक बताया है। यह 23,596 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से ट्रैवल कर रहा है। बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी उन एस्‍टरॉयड्स को ट्रैक करती है, जो 75 लाख किलोमीटर या उससे कम दूर से पृथ्‍वी से होकर गुजरते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

Asteroid की मॉनिटरिंग है जरूरी

एस्‍टरॉयड्स की मॉनिटरिंग इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि इनकी दिशा में कभी भी बदलाव हो सकता है। अगर कोई एस्‍टरॉयड रास्‍ता भटककर पृथ्‍वी से टकरा जाए, तो बड़ी तबाही हो सकती है। वैज्ञानिक हमेशा से मानते आए हैं कि करोड़ों साल पहले हमारी धरती से डायनासोरों का खात्‍मा एक एस्‍टरॉयड की टक्‍कर के बाद हुए विनाश से हुआ था। वैज्ञानिक इस चट्टानी ‘आफत' को तब तक मॉनिटर करेंगे, जबतक वह पृथ्‍वी से बहुत दूर नहीं चली जाती। 

क्या होते हैं एस्‍टरॉयड्स?

एस्‍टरॉयड्स को लघु ग्रह भी कहा जाता है। जैसे हमारे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य का चक्‍कर लगाते हैं, उसी तरह एस्‍टरॉयड भी सूर्य की परिक्रमा करते हैं। लगभग 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल के शुरुआती गठन से बचे हुए चट्टानी अवशेष हैं एस्‍टरॉयड। जब किसी एस्‍टरॉयड की खोज होती है, तो उसका नामकरण इंटरनेशनल एस्‍ट्रोनॉमिकल यूनियन कमिटी करती है।

ये भी पढ़ें- एनर्जी स्वराज फाउंडेशन जलवायु परिवर्तन के बारे में फैलाएगा जागरूकता

Tags

Share this story