Mars के निचले इलाकों में मिले पानी के सबूत, चीन के मार्स रोवर ज़ुरॉन्ग ने जुटाए आंकड़ें

 
Mars के निचले इलाकों में मिले पानी के सबूत, चीन के मार्स रोवर ज़ुरॉन्ग ने जुटाए आंकड़ें

जर्नल साइंस एडवांसेज में हाल ही में हुई पब्लिश हुई एक नई स्‍टडी में दावा किया गया है कि चीन के Mars रोवर जिसे ज़ुरॉन्ग (Zhurong) के नाम से जाना जाता है, उसने मंगल ग्रह के निचले और गर्म इलाकों में भी तरल पानी (liquid water) के ऑब्‍जर्वेशन से जुड़े सबूत दिए हैं। हालांकि नासा के ऑब्‍जर्वेशन यह अनुमान लगाते आए हैं कि मंगल के निचले इलाकों में पानी की कमी है, लेकिन ज़ुरॉन्‍ग रोवर के नतीजे इससे उलट हैं। 

बता दें कि चीन के इस रोवर ने मई 2021 में मंगल के उत्तरी गोलार्ध पर लैंड किया था जिसके बाद से रोवर ने अबतक 2 किलोमीटर की दूरी तय की है। निष्क्रि‍य मोड में जाने से पहले ज़ुरॉन्‍ग ने पृथ्‍वी पर जो डेटा भेजा था, उससे कई जानकारियां मिलीं, जो ग्रह के निचले इलाके से जुटाई गई थीं।

WhatsApp Group Join Now

Mars पर मौजूद था अतीत में पानी

शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कई स्‍टडी में यह सामने आया है कि अतीत में मंगल ग्रह पर पानी की मौजूदगी थी, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण तरल पानी का मंगल ग्रह पर वजूद खत्‍म हो गया। वैज्ञानिक मानते आए हैं कि मंगल ग्रह पर पानी की मौजूदगी ठोस या गैस के रूप में हो सकती है।  

ज़ुरॉन्‍ग के भेजे गए डेटा को चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के 20 से ज्‍यादा रिसर्चर्स के एक ग्रुप ने परखा। उन्‍हें मंगल की सतहों पर क्रस्ट्स, दरारें, बहुभुज लकीरें और पट्टी जैसे निशान मिले। विश्लेषण से पता चला कि मंगल की वह सतह हाइड्रेटेड सल्फेट्स, हाइड्रेटेड सिलिका और फेरिहाइड्राइट समेत कई अन्‍य मिनरल्‍स से भरपूर है। कुछ और आंकड़ों से एक्‍सपर्ट ने यह अनुमान लगाया है कि सतह की ये खूबियां अतीत में लिक्‍विड पानी की मौजूदगी से जुड़ी हैं, जो खारा था। 

ये भी पढ़ें: Asteroid 2023 HY3- आज धरती के पास से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, 23,596 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से कर रहा है ट्रैवल

Tags

Share this story