COVID-19 अब अंतिम महामारी होगी, US डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी ने किया दावा
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी माइक्रोचिप और तकनीक विकसित की है, जो आपके शरीर में' कोरोनावायरस' के लक्षण को बेहद आसानी से नोटिस लेगी और ना सिर्फ नोटिस करेगी बल्कि वायरस को फिल्टर के ब्लड से हटा दिया जायगा। इस नई टेक्नोलॉजी को 'डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी' ने जारी किया है।
स्किन के अंदर फिट होगी माइक्रोचिप
माइक्रोचिप बनाने वाली टीम के हेड विशेषज्ञ 'रिटायर्ड कर्नल डॉ. मैट हैपबर्न' ने यह दावा किया है कि 'कोविड-19' इस दुनिया की आखिरी महामारी होगी। भविष्य में किसी भी प्रकार के 'जैविक और रासायनिक' आपदा से बचाव के लिए पूरी तरह कारगर हैं। 'डॉ. हेपबर्न' का मानना है कि माइक्रोचिप को शरीर के किसी भी हिस्से में स्किन के अंदर ट्रांसप्लांट किया जा सकता है, यह शरीर में होने वाली हर तरह की केमिकल प्रतिक्रिया का नोटिफिकेशन देता रहेगा और आपको सचेत भी करता रहेगा।
5 मिनट के भीतर नतीजा
यह माइक्रोचिप आपके ब्लड में हो रहे केमिकल रिएक्शन के साथ साथ आपकी बॉडी को भी मॉनीटर करता रहेगा और आपके संक्रमित होने की सम्भावना पर आपको नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट करने का काम करेगा, साथ ही आपकी ब्लड से रिपोर्ट लेकर सिर्फ 5 मिनट में आपको रिजल्ट बताने में समर्थ होगा।
रिसर्च की मोटिवेशन
आर्मी शिप के 1271 संक्रमित सैनिकों के सहयोग रिसर्च को आगे बढ़ाया गया था।
डॉ. हेपबर्न ने बताया कि ‘वह अमेरिकी जंगी बेड़े थियोडर रूजवेल्ट के सैनिकों के संघर्ष से काफी प्रभावित थे क्योंकि इस जहाज के 1,271 मेम्बरस एक साथ कोरोना की चपेट में आ गए थे। इन्हींके सहयोग से 'डॉ. केवॉन मोजार्ड' कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने के मुकाम तक पंहुच पाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि 'अब हम इस वायरस को पूरी तरह समाप्त कर देंगे।’
यह भी पढ़ें: IIT MADRAS के छात्रों ने स्टार्टअप के जरिए सिर्फ 5 दिनों में बनाया 3D हाउस