dear moon project: अरबपति युसाकू के साथ चांद पर जाने के लिए तैयार भारतीय, जानें यहां...
जापान के अरबपति युसाकू मीजावा (Yusaku Maezawa) चांद पर जाने के लिए साथी की तलाश में हैं. जी हां ऑनलाइन फैशन के क्षेत्र में अपना नाम बनाने वाले जापानी उद्यमी मीजावा Elon Musk की स्पेस एक्स (space x) स्पेसशिप के साथ चांद पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में वह अपने साथ आठ लोगों को और ले जाना चाहते हैं. यह बात जैसे ही सामने आई युसाकू के पास आवेदन की झड़ी लग गई. आपको बता दें कि आवेदन करने वाले लोगों में सबसे आगे भारतीय आवेदक हैं. अब तक 3लाख लोग आवेदन भरे जा चुके हैं. यह जानकारी युसाकू (Yusaku Maezawa) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है.
मीजावा ने ट्वीट में कहा है कि आवेदन करने वाले सबसे ज्यादा लोग भारतीय हैं। इसके बाद अमेरिका, जापान, फ्रांस और फिर ब्रिटेन के लोगों ने इस मिशन पर जाने की ख्वाहिश जताई है। क्रू में शामिल होने के लिए ऐप्लिकेशन 14 मार्च तक दी जा सकेगी और स्क्रीनिंग 21 मार्च तक कर ली जाएगी। इसके बाद आवेदकों को एक असाइनमेंट दिया जाएगा और फिर इंटरव्यू होगा। फाइनल इंटरव्यू और मेडिकल चेकअप अगले साल मई में होगा।
एक हफ्ते की मून ट्रिप
इस पहली प्राइवेट पैसेंजर्स ट्रिप पर इन लोगों को Elon Musk की कंपनी SpaceX लेकर जाएगी। पहले यासुका का प्लान था कि 2023 में हफ्ते भर के इस मिशन पर कलाकारों को ले जाया जाएगा। अब दुनियाभर से लोगों को इससे जुड़ने का मौका दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यासुका SpaceX के नेक्स-जेनरेशन रीयूजेबल लॉन्च वीइकल Starship के साथ इस ट्रिप पर जाने का पूरा खर्चा उठाएंगे. SpaceX पिछले साल नवंबर में चार ऐस्ट्रोनॉट्स को Falcon 9 रॉकेट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च कर चुकी है। मस्क और यासुका दोनों की बड़ी सोशल मीडिया फॉलोइंग है और यासुका का ट्विटर अकाउंट पर जापान में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यासुका ने बताया है कि धरती को देखना और चांद का दूर का हिस्सा देखना ट्रिप की हाइलाइट होंगी।
यह भी पढें: IIT Guwahati: शोधकर्ताओं ने तैयार की नई प्रणाली, अब कैंसर का पता लगाना होगा आसान