Ingenuity helicopter: नासा ने Ingenuity हेलीकॉप्टर की पहली तस्वीर की जारी, देखिए यहां...
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में Ingenuity हलेकॉप्टर की पहली तस्वीर जारी की है. यह हेलीकॉप्टर मंगल ग्रह पर भेजे गए Perseverance रोवर के साथ भेजी गई है. इसका काम यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह की सतह और वायुमंडल में रोटरक्राफ्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं. आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब लाल ग्रह पर पहुंचे Ingenuity हेलिकॉप्टर की झलक दिखाई है. नासा ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्ववीटर से साझा की हैं.
अगले महीने पहली उड़ान
नासा की तरफ से जारी तस्वीर में यह हेलिकॉप्टर Perseverance rover के अंदर एक कवर के अंदर फिट किया गया दिख रहा है. आपको बता दें कि इस हेलिकॉप्टर की पहली उड़ान अगले महीने तय की गई है. नासा ने बताया कि Jezero Crater में एक स्थान को इस हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपैड के रूप में बनाया गया है. Perseverance रोवर अगले कुछ दिन चलने के बाद उस स्थान पर पहुंच जाएगा.
उड़ान से पहले जांच
नासा ने बताया है कि इस हेलिकॉप्टर का टेस्ट 7 अप्रैल के पहले होने की संभावना नहीं है. इस पॉइंट पर रोवर के पहुंचने के बाद हमारे पास टेस्ट को पूरा करने के लिए करीब 30 दिन का समय होगा. जिसके अंदर कभी भी ट्रायल शुरू किया जा सकता है. नासा ने बताया कि उड़ान से पहले आसपास की जगह की जांच की जाएगी, क्योंकि मलबे का एक छोटा सा टुकड़ा भी हमारे मिशन को फेल कर सकता है.
मौसम बन सकता है बाधा
इसके लिए मंगल का मौसम भी सही होना चाहिए. धरती की अपेक्षा मंगल के मौसम का पूर्वानुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है. अगर वहां अचानक मौसम बदल जाए तो हम अपना हेलिकॉप्टर खो सकते हैं. अंतरिक्ष का मौसम सूर्य से आने वाले विकिरण से जुड़ा हुआ है और नासा के अनुसार, यह पल पल बदलता रहता है.
यह भी पढ़ें-NASA ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट किया तैयार, चंद्रमा पर जाना हुआ आसान