International Space Station: भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर रखा जाएगा नए बैक्टीरिया का नाम, जाने यहां
नासा के Jet Propulsion Laboratory (JPL) के दो शोधकर्ताओं ने एक बड़ी घोषणा की है. नासा के साथ काम कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स कस्तूरी वेंकटेश्वरन और नितिन कुमार सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुल चार बैक्टीरिया के नमूने इकट्ठा किए गए हैं.
ये बैक्टीरिया Methylobacteriaceae परिवार से संबंधित हैं. इन चारों बैक्टीरिया में से एक बैटीरिया, जिसका नाम Methylorubrum rhodesianum है, की खोज पहले हो चुकी है. बाकि बचे तीन बैक्टीरिया बिलकुल नए हैं. दोनों शोधकर्ताओं के अनुसार इस नए बैक्टीरिया का नाम भारत के जैव विविधता वैज्ञानिक डॉ. अजमल खान के नाम पर Methylorubrum ajmalii रखे जाने की बात चल रही है.
इस खोज से क्या मदद मिलेगी?
अंतरिक्ष स्टेशन से मिला ये नया बैक्टीरिया पौधे के विकास के साथ-साथ पौधों को रोग से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक,यह बैक्टीरिया अंतरिक्ष में फसल उगाने में भी मददगार साबित हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा शोध नहीं हुआ है लेकिन, अगर ये बात सच साबित होती है तो इस बैक्टीरिया की सहायता से मंगल ग्रह में फसल उगाने पर भी रिसर्च की जाएगी.
क्या है अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन एक बहुत बड़ा अंतरिक्ष यान है. यह एक ऐसा स्टेशन है जहां अंतरिक्ष यात्री रहते हैं. इस स्टेशन में इंसानों के रहने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके साथ ही यह एक विज्ञान प्रयोगशाला भी है. यह लगातार पृथ्वी का चक्कर लगाता है.
यह भी पढ़ें-Ingenuity Helicopter: नासा ने Ingenuity हेलीकॉप्टर की पहली तस्वीर की जारी, देखिए यहां…