शनि ग्रह के कुछ रोचक तथ्य, जानिए यहां...

 
शनि ग्रह के कुछ रोचक तथ्य, जानिए यहां...

शनि ग्रह (Saturn) बृहस्पति (Jupiter) के बाद सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.  बृहस्पति (Jupiter) के बाद सौरमंडल (Solar System ) का सबसे बड़ा ग्रह हैं. औसत व्यास में पृथ्वी (Earth) से नौ गुना बड़ा शनि ग्रह (Saturn) को गैस दानव (gas giant) भी कहते हैं. ऐसे ही कुछ और रोचक बातें आइए जानते हैं...

  • आकाश में यह पीले तारे के समान दिखाई देता है। इसका गुरुत्व पानी से भी कम है.
  • शनि ग्रह के लगभग 82 उपग्रह है. अर्थात चंद्रमा की तरह उसके 82 चंद्रमा है. शनि का सबसे बड़ा उपग्रह टाईटन है. यह आकार में बुध ग्रह के बराबर है. इसके अलावा फोबे, यूरोपा आदि उपग्रह है. फोबो विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है.
  • शनि ग्रह के चारों ओर जो वलय है वह दूर से नीला नजर आता है. वैज्ञानिक इस वलय को लेकर अभी भी अचंभित हैं कि आखिर ये वलय किस चीज के बने हैं.
  • वैज्ञानिक कहते हैं कि इसके वायुमंडल में गैसीय संरचना है जिसमें हाइड्रोजन व हीलियम गैस पाई जाती है. शनि के चारों ओर 12 वलय हैं और 2 रिक्त स्थान.
  • खगोल विज्ञान के अनुसार शनि का व्यास पृथ्वी के व्यास से 9 गुना ज्यादा है जबकि घनत्व 8 गुना कम है. 120.536 किलोमीटर का इसका भूमध्यरेखीय व्यास है.
  • अपनी धुरी पर घूमने में यह ग्रह 10 घंटे 34 मिनट लगाता है. इसका एक वर्ष धरती के 29.45 साल बराबर का होता है.
    कहते हैं कि शनि में लगभग 763 धरतियां समा सकती हैं.
  • 10 किमी प्रति सेकंड की औसत गति से यह सूर्य से औसतन डेढ़ अरब किमी (142 करोड़, 66 लाख, 66 हजार 422 किलोमीटर) की दूरी पर रहकर यह ग्रह 29 वर्षों में सूर्य का चक्कर पूरा करता है.
  • गुरु शक्ति पृथ्वी से 95 गुना अधिक और आकार में बृहस्पति के बाद इसी का नंबर आता है. शनि धरातल का तापमान 240 फारेनहाइट है या 139 डिग्री सेल्सियस है.

यह भी पढ़ें-इंसान भी पैदा कर सकते हैं सांपों की तरह जहर, स्टडी में खुलासा, जानें कैसे?

Tags

Share this story