Nasa Curiosity Rover: नासा क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह से भेजी बादलों की तस्वीर
नासा (NASA) के क्यूरोसिटी रोवर (Curiosity Rover) ने मंगल ग्रह से कुछ अद्भुत तस्वीरें भेजी हैं जिसमें से एक तैरते बादलों की वीडियो भी है. वीडियो में मंगल ग्रह के ऊपर से धरती जैसे बादल गुजरते दिख रहे हैं. इस वीडियो को कार के आकार के रोवर के शीर्ष पर लगे नेविगेशन कैमरों द्वारा शूट किया गया था, जो अगस्त, 2012 में लाल ग्रह पर उतरा था.
19 मार्च, 2021 को कैद किए गए 5 मिनट के इस वीडियो फुटेज को ट्विटर पर नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉ. पॉल बर्न जीआईएफ शेयर किया था.
इस तस्वीर पर लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं देखिए यहां
क्या अंतर है दोनों वायुमंडलों में
मंगल और पृथ्वी के वायुमंडल का अंतर बताता है कि ये बादल पृथ्वी के बादलों की तरह नहीं होंगे, भले ही वे वैसे ही क्यों ना दिखते हों. मंगल का वायुमंडल पृथ्वी के मुकाबले बहुत पतला है. यूरोपीय स्पेस एजेंसी के अनुसार, जहां पृथ्वी के वायुंडल में नाइट्रोजन और ऑक्सीजन की बहुलता है, वहीं मगंल के वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की बहुलता है.
यह भी पढ़ें-Spider On Mars: मंगल ग्रह पर मकड़ियों के जाल में उलझे वैज्ञानिक, जानें कैसे…