NASA ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट किया तैयार, चंद्रमा पर जाना हुआ आसान

 
NASA ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट किया तैयार, चंद्रमा पर जाना हुआ आसान

नासा के वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. NASA ने 1.35 करोड़ की लागत से दुनिया की सबसे ताकतवर रॉकेट तैयार की है. इस रॉकेट के जरिए अब चंद्रमा पर जाना और आसान हो गया है. आपको बता दें कि यह रॉकेट सिंगल ट्रिप में चंद्रमा की दूरी तय करेगा.

1.35 करोड़ की लागत से तैयार हुआ मेगारॉक्ट इस साल नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कोर स्टेज की टेस्टिंग का काम चल रहा है. टेस्टिंग मिसीसिपी स्टेट के स्टेनिस स्पेस सेंटर में हो रही है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA 8 मिनट के लिए इसके चारों आरएस-25 इंजन को चालू कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
A NASA drone photo offers a bird’s-eye view of the B-2 Test Stand at NASA’s Stennis Space Center
IMAGE CREDITS:NASA OFFICIAL SITE

नासा के मुताबिक स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) इंजीनियरिंग का एक अविश्वसनीय पराक्रम है, जो अमेरिका के अगली पीढ़ी के मिशनों को शक्ति प्रदान करने में सक्षम एकमात्र रॉकेट है. नासा के एक अधिकारी स्टीव जुर्स्की ने कहा, "आज SLS के लिए कोर स्टेज का सफल फायर टेस्ट इंसानों को चंद्र सतह पर और उससे आगे ले जाने के लक्ष्य में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले टेस्टिंग अलग-अलग कारणों से टाली गई थी. आपको बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा, काफी समय से बगैर इंसान के चंद्रमा पर जाने की तैयारी कर रहा है. इस मिशन का नाम 'आर्टेमिस' है.

The core stage for the first flight of NASA’s Space Launch System rocket is seen in the B-2 Test Stand during a hot fire test
IMAGE CREDITS: NASA OFFICIAL SITE

यह भी पढ़ें: Water On Mars: मंगल ग्रह की सबसे बड़ी पहेली को वैज्ञानिकों ने सुलझाया, जानिए यहां…

Tags

Share this story