Nasa rover technology: नासा बना रहा हवा रहित साइकिल के पहिए, जानिए यहां...

 
Nasa rover technology: नासा बना रहा हवा रहित साइकिल के पहिए, जानिए यहां...

अक्सर हम साइकिल चलाते समय इस बात की चिंता में रहते हैं कि पहिए में हवा है कि नहीं. लेकिन अब नासा एक तकनीक से ऐसे पहिए तैयार कर रहा है जिसमें हवा भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें कि इस तकनीक की खोज चंद्र और मंगल रोवर मिशन के लिए की गई है. नासा स्टार्टअप स्मार्ट टायर कंपनी के साथ मिलकर यह टायर बना रहा है.

कंपनी के सीईओ अर्ल कोले ने इस बारे में कहा कि इन खास टायर वाली साइकिल के लिए साइक्लिस्ट को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्पेस-एज टायर जल्द ही मौजूद होंगे. उन्होंने बताया कि इनमें हवा ने होने के बाद भी यह फ्लैट नहीं होंगे. कोले ने बताया कि यह टायर एडवांस मैटेरियल के मिश्रण से बने होंगे. साथ ही इनका डिजाइन पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि यह एडवांस टायर नाटिनॉल के रूप में जाने जाने वाले वजन में बेहद मैटीरियल से बनाए गए हैं. यह सुनहरे,  सिल्वर, मैटेलिक ब्लू रंगों में उपलब्ध होंगे.

यह भी पढें-International Space Station: भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर रखा जाएगा नए बैक्टीरिया का नाम, जाने यहां

Tags

Share this story