NASA के Ingenuity Helicopter ने मार्स पर पूरी की तीसरी उड़ान, जानें

 
NASA के Ingenuity Helicopter ने मार्स पर पूरी की तीसरी उड़ान, जानें

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के मिनी हेलिकॉप्टर Ingenuity ने बीते दिन यानि रविवार को मंगल ग्रह (Planet Mars) पर सफलतापूर्वक अपनी तीसरी उड़ान पूरी की. साथ ही Ingenuity हेलिकॉप्टर तीसरी उड़ान के दौरान 6.6 फीट प्रति सेकेंड की स्पीड तक पहुंच गया.

दरअसल पहली दो उड़ानों के मुकाबले इस बार Ingenuity ने ज्यादा दूरी ओर ज्यादा तेज गति से उड़ान भरी. जो काबिल-ए-तारिफ है. वहीं शुरुआती दो फ्लाइटों के मुकाबले इस बार Ingenuity को उड़ाने में वैज्ञानिकों को ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ा.

बता दें कि परसिवरेंस रोवर (Perseverance rover) के जरिए इस हेलिकॉप्टर पर मंगल पर भेजा गया है.हालांकि बात करें उड़ान की रफ्तार की तो Ingenuity ने अपनी तीसरी उड़ान में 64 फीट की दूरी तय की और 6.6 फीट प्रति सेकेंड (दो मीटर प्रति सेकेंड) या चार मील प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ी.

WhatsApp Group Join Now

ैसे Ingenuity प्रोजेक्ट के प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डेव लवरी ने कहा, आज की उड़ान वैसी रही, जैसा हमने प्लान किया था और ये किसी आश्चर्यजनक काम से कम नहीं थी. NASA के परसिवरेंस रोवर ने इस 1.8 किलोग्राम वजनी हेलिकॉप्टर को मंगल ग्रह की सतह पर पहुंचाया है.

इसके अलावा रोवर ने Ingenuity की 80 सेकेंड की उड़ान का वीडियो बनाया है. फिलहाल NASA ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस वीडियो क्लिप को पृथ्वी पर भेजा जाएगा.

जान लें कि इनजेन्युटी की तीसरी उड़ान ऑटोनॉमस नेविगेशन सिस्टम (Autonomous Navigation System) का टेस्ट था. नासा ने कहा कि अगर इनजेन्युटी ज्यादा स्पीड से उड़ता है तो उसका फ्लाइट एल्गोरिदम (Flight Algorithm) मार्स की सतह की बारीकियों को ट्रैक नहीं कर पाएगा.

फिलहाल NASA ने ऐलान किया है कि ये अब Ingenuity हेलिकॉप्टर की चौथी फ्लाइट की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mars पर जीवन की राह हुई आसान, NASA ने जमा किया Oxygen

Tags

Share this story