SpaceX Civilian Mission : पहली बार जाएंगे अंतरिक्ष में 4 आम नागरिक, अरबपति एलन मल्क दे रहे हैं मौका

 
SpaceX Civilian Mission : पहली बार जाएंगे अंतरिक्ष में 4 आम नागरिक, अरबपति एलन मल्क दे रहे हैं मौका

एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) दुनिया में पहली बार 4 आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजने जा रही है. ये सभी 4 लोग स्‍पेसएक्‍स के Inspiration4 मिशन के जरिए पृथ्‍वी की कक्षा में भेजा जाऐंगे. इनके साथ कोई अन्‍य अंतरिक्षयात्री नहीं जाएगा. स्‍पेसएक्‍स (Spacex) ने यात्रा में जाने वाले चारों यात्रियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) ने बताया कि क्रिस सेमब्रोस्‍की, डॉक्‍टर सियान प्रोक्‍टोर, जेरेड इसाकमैन और हायले असेनेऑक्‍स को इस उड़ान के लिए चुना गया है. ये सभी लोग ड्रैगन स्‍पेसक्राफ्ट (Space craft) पर सवार होकर स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) के फॉल्‍कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

तीन दिन तक रहेंगे

आपको बता दें कि स्‍पेसएक्‍स की योजना है कि 15 सितंबर तक इन लोगों को अंतरिक्ष में भेजा जाए. अब तक प्रशिक्ष‍ित अंतरिक्ष यात्री ही अंतरिक्षयान लेकर पृथ्‍वी की कक्षा में जाते रहे हैं. इस स्‍पेसक्राफ्ट को अमेरिका के केनेडी स्‍पेस लॉन्‍च सेंटर से रवाना किया जाएगा. बताया जा रहा है कि चालक दल के ये चारों सदस्‍य करीब 3 दिन तक पृथ्‍वी की कक्षा में करीब 335 मील की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में रहेंगे.

जेरेड इसाकमैन मिशन कमांडर

इसके बाद यह चालक दल फ्लोरिडा के तट पर उतर जाएंगे. इस चालक दल में शामिल जेरेड इसाकमैन 38 साल के अरबपति हैं. इनकी कंपनी का नाम शिफ्ट 4 पेमेंट है. वह अब तक 6 हजार घंटे विमान और सैन्‍य जेट उड़ा चुके हैं. हालांकि वह पहली बार स्‍पेसक्राफ्ट उड़ाने जा रहे हैं. इसाक मिशन के कमांडर होंगे.

असेनेऑक्‍स एकमात्र महिला

इस दल में शामिल हायले असेनेऑक्‍स एकमात्र महिला हैं. हायले 29 साल की हैं और बचपन में कैंसर को मात दे चुकी हैं. हायले पेशे से डॉक्‍टर हैं. चालक दल में शामिल स‍ियान प्रॉक्‍टर एक भूवैज्ञानिक हैं और सांइस कम्‍यूनिकेशन के विशेषज्ञ हैं. उन्‍हें इसाक की ओर से आयोजित एक प्रयोगिता के बाद चुना गया है.

इस चालक दल के चौथे और अंतिम सदस्‍य क्रिस सेमब्रोस्‍की (41) हैं जो अमेरिकी वायुसेना से रिटायर हो चुके हैं. क्रिस को 72 हजार लोगों में से चुना गया है. इन चारों लोगों को स्‍पेसएक्‍स की ओर से ट्रेनिंग दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Nasa Curiosity Rover: नासा क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह से भेजी बादलों की तस्वीर

Tags

Share this story