Spider on Mars: मंगल ग्रह पर मकड़ियों के जाल में उलझे वैज्ञानिक, जानें कैसे...

 
Spider on Mars: मंगल ग्रह पर मकड़ियों के जाल में उलझे वैज्ञानिक, जानें कैसे...

दुनिया भर के वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को लेकर लगातार खोज कर रहे हैं. आए दिन मंगल ग्रह से जुड़ा कोई रहस्य सामने लाया जाता है. इसी बीच मंगल मिशन से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. दरअसल वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह पर मकड़ियों की आकृति बनी दिखी. इसे देखकर वैज्ञानिक हैरान हैं. उनका कहना है कि इस तरह की आकृति उन्हें धरती पर कभी नहीं दिखे.

वैज्ञानिक कह रहे हैं कि मंगल पर ये आकृति कैसे बनी, यह एक पहेली बनी हुई है. वैज्ञानिकों ने ये संभावना जताई है कि कार्बन डाइऑक्साइड की बर्फ के बिना पिघले भाप में तब्दील होने (Sublimation) के कारण ये आकृति बनती है.

मंगल जैसे हालात

इसको सुलझाने के लिए ब्रिटेन (Britain) और आयरलैंड (Ireland) के वैज्ञानिकों ने ओपन यूनिवर्सिटी मास सिम्यूलेशन चैंबर (Open University Mass Simulation Chamber) की मदद से मंगल जैसे हालात उत्पन्न किए और फिर देखा कि क्या इस प्रक्रिया से ऐसी कोई आकृति बन सकती है. इसके लिए कार्बन डायऑक्साइड की बर्फ के टुकड़ों में छेद किए गए और फिर अलग-अलग आकार के दानों पर उन्हें घुमाया गया. फिर चैंबर में दबाव को मंगल की तरह कम किया गया और ब्लॉक्स को सतह पर रखा गया. इसके बाद कार्बन डाइऑक्साइड के टुकड़े सब्लिमेट (Sublimation) हो गए और जब उन्हें हटाया गया तो पाया गया कि वैसी ही मकड़ी जैसी आकृति गैस के कारण बन गई थी.

WhatsApp Group Join Now

वैज्ञानिकों के अनुसार इससे मंगल पर दिखने वाली आकृति के रहस्य को सुलझाया जा सकता है. इस हाइपोथिसिस को काइफर्स हाइपोथीसिस कहा गया है. आपको बता दें कि बसंत के मौसम में सूरज की रोशनी बर्फ से होकर नीचे की सतह को गर्म करती है जिससे बर्फ सब्लीमेट होती है. इससे नीचे दबाव बनता है जो दरारों के रास्ते निकलता है. इससे गैस के निकलने के साथ पीछे मकड़ी सी आकृति रह जाती है. अभी तक इस थ्योरी को दशकों से माना जाता रहा है लेकिन इसका कोई भौतिक प्रमाण नहीं है.

यह भी पढ़ें-आज रात घंटे भर के लिए Earth Hour Day मनाएगी दुनिया, जानें क्यों मनाते है ये दिन

Tags

Share this story